27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दसवीं बोर्ड परिणाम में भी राज्यभर में फिसड्डी धौलपुर, 83.26 फीसदी परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। घोषित परिणाम में धौलपुर जिले के प्रदर्शन ने एकबार फिर से निराश किया है।

2 min read
Google source verification
दसवीं बोर्ड परिणाम में भी राज्यभर में फिसड्डी धौलपुर, 83.26 फीसदी परिणाम

दसवीं बोर्ड परिणाम में भी राज्यभर में फिसड्डी धौलपुर, 83.26 फीसदी परिणाम

धौलपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। घोषित परिणाम में धौलपुर जिले के प्रदर्शन ने एकबार फिर से निराश किया है। जिला राज्य के 33 जिलों में से 32वें स्थान पर रहा है। जिले का परिणाम 83.26 फीसदी रहा है। जिले में कुल 21 हजार 845 बच्चे दसवीं की परीक्षा में बैठे। इनमें से 12086 छात्र व 9759 छात्राएं शामिल थीं। छात्रों का परिणाम में 83.02 तो छात्राओं का परिणाम 81.32 फीसदी रहा है। जिले में कुल 6141 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 7473 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 4355 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। वहीं, एक विद्यार्थी पास हुआ है। वहीं, प्रवेशिका के परिणाम में भी जिला राज्य में 28वें स्थान पर रहा है। जिले में कुल 165 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी। इसमें छात्रों का परिणाम 62.12 फीसदी और छात्राओं का परिणाम 51.52 फीसदी रहा। जिले में इस बार सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

परिणाम देखने के लिए रही उत्सुकता

दसवीं का परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चों के परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी मनाईं। शहर के वनस्थली शिक्षा निकेतन विद्यालय के संचालक राजकुमार तौमर ने बच्चों को मिठाई खिलाई। इस बार विद्यालय में परीक्षाफल में सभी विद्यार्थी उत्र्तीण हुए। वहीं, शिवम आदर्श उमावि के संचालक महेश शर्मा ने स्टाफ सहित विद्यार्थियों को मिठाई खिलाई। इसी तरह इम्मानुअल स्कूल के अमित गर्ग ने परिणाम जारी होते ही सभी विद्यार्थी उत्र्तीण हुए तो उन्होंने स्कूल में सभी छात्रों के साथ मिठाई बांटी। केएस पब्लिक स्कूली जिरौली के संचालक लाखन सिंह ने परीक्षाफल जारी होते ही सभी उत्र्तीण हुए छात्रों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। ऋषि गालव उमावि के दिनेश त्यागी ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाईं। शारदे विद्यापीठ के सचालक संग्राम पंडित ने उत्र्तीण हुए विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर भविष्य की सफल होने की कामना की।