13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिम्मेदार…धौलपुर को क्षितिज से लाए धरातल पर

धौलपुर. आठ सितम्बर से ऐतिहासिक मचकुण्ड मेला का आयोजन प्रारंभ होगा। जिसमें राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से लाखों लोग पहुंचेंगे। जो मचकुण्ड की सुंदरता सहित धौलपुर शहर का भी दीदार करेंगे। लेकिन शहर की हालत इन दिनों बद से बदतर है।

2 min read
Google source verification

धौलपुर. मचकुण्ड रोड पर सडक़ पर हो रहे गड्ढे।

धौलपुर. आठ सितम्बर से ऐतिहासिक मचकुण्ड मेला का आयोजन प्रारंभ होगा। जिसमें राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से लाखों लोग पहुंचेंगे। जो मचकुण्ड की सुंदरता सहित धौलपुर शहर का भी दीदार करेंगे। लेकिन शहर की हालत इन दिनों बद से बदतर है। सडक़ों में गड्ढों से लेकर चौक-चौराहों पर बिखरी गंदगी शहर के नाम पर बट्टा लगाने के लिए काफी है। मगर इससे जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता।
शहर को स्मार्ट सिटी बनाने को नगर परिषद लालायित है। मगर खुद परिषद और जिम्मेदार विभागों के कर्मों के कारण आज धौलपुर अव्यवस्थाओं का शहर बन चुका है। आप चाहे जिस सडक़ से निकलें उस पर सडक़ कम गड्ढे ज्यादा मिलेंगे। पूरे शहर में बिजली और टेलाकॉम कम्पनियों के तारों का मकडज़ाल बुना हुआ है। जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं। गली-मोहल्लों से लेकर चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा रहता है। जिससे उठती दुर्गंध जिम्मेदारों की कारगुजारियों को बयां करती है। शहर की सडक़ों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे कई बार लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। और अपनी जान तक गंवा बैठे हैं। लेकिन जिम्मेदार विभागों के अधिकारी अपनी अकर्मण्यता की पराकाष्ठा को पार कर धृतराष्ट्र बने बैठे हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि शहर में आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु जब धौलपुर से जाएंगे तो इस ऐतिहासिक नगरी की क्या छवि अपने दिल और दिमाग में लेकर जाएंगे।
वैसे तो शहर भर में अव्यवस्थाएं आमजन को मुंह चिढ़ाते गली मोहल्लों तक में मिल जाएगी। लेकिन शहर की कुछ डर्टी पिक्चर पत्रिका आपके सामने ला रहा है। जो जिम्मेदारों की अकर्मण्यता को बयां कर शहर का नाम बदरंग करने के लिए काफी है।

धौलपुर शहर की डर्टी पिक्चर

  1. पैलैस रोड

नगर परिषद की कार्यशैली किसी से छिपी नहीं है। समय पर उठाव न होने के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जिनसे उठने वाली दुर्गंध नगर परिषद की उदासीनता को बयां करती है। तो वहीं ये गंदगी शहर के नाम को भी धूमिल कर रही है।

  1. मचकुण्ड रोड

धौलपुर को गड्ढों वाले शहर के रूप में पहचान मिल चुकी है। मुख्य मार्गों से लेकर गली और मोहल्लों तक की सडक़ें जर्जर हालत में पहुंच चुकी हैं। बारसात के दौरान इन गड्ढों में पानी भरने से ये और विकराल हो रहे हैं। और नागरिक इन गड्ढों का शिकार बन खुद को घायल कर रहे हैं।

  1. सराय गाजर रोड

शहर के हर गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य बाजारों में बिजली और टेलीकॉम कंपनियों के तारों का मकडज़ाल फैला हुआ है। शहर में ऐसी कई जगह हैं जहां दशकों पुराने तार लटकें हुए हैं। जो इंसानों की जद तक आसानी से पहुंच रहे हैं। जिससे हादसे की आशंका बनी रहती हैं।

  1. जगदीश चौराहा

कहने को तो नगर सरकार आवारा मवेशियों के पकडऩे का अभियान चलाती है। पर इसमें खानापूर्ति ही नजर आती है। शहर से गुजर रहे हाईवे से लेकर मुख्य बाजारों की सडक़ों और मोहल्लों में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। लेकिन कोई इनकी खैर खबर करने वाला नहीं।

जुआ खेलते 7 जने पकड़े

धौलपुर सदर थाना पुलिस ने जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात जनों को गिरफ्तार कर कब्जे से 10190 रुपए जुआ रकम बरामद की है। थाना प्रभारी रामनरेश मीना ने बताया कि थाना पुलिस ने जुआ के खिलाफ अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। पुलिस ने जुआ खेलते आरोपित मोहर सिंह कुशवाह निवासी ठकुरी का पुरा, सतीश कुशवाह निवासी भोले का नगला बसेड़ी, बनिया कुशवाह निवासी ओदी का पुरा, राजू कुशवाह निवासी ओदी का पुरा, डालचंद कुशवाह निवासी निसोरन का पुरा, देवेन्द्र कुशवाह निवासी निनोखर व ओमप्रकाश कुशवाह निवासी गांव बरा का पुरा थाना सदर को गिरफ्तार किया है।