
धौलपुर. नाला बनाने के लिए खोदी गई मचकुंड रोड का निरीक्षण करती एसडीएम।
धौलपुर. जिम्मेदारी से भागना किसे कहते हैं अगर इसे देखना है तो दो प्रमुख विभागों की कार्यप्रणाली को देखकर उसका अंदाजा लगा सकते हैं। जो पिछले सात दिनों से आईटीआई के सामने भरे जलभराव को समाप्त नहीं कर पाए हैं और समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है। मंगलवार को भी नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारी जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए मचकुण्ड रोड पहुंचे थे। मगर थोड़ी देर वहीं रुक, सडक़ों का बंदरबाट कर…यह रोड आपकी और यह रोड हमारी… वार्तालाप कर लौट आए।
आईटीआई के सामने भरे जलभराव के साथ छीतरिया ताल के पानी की निकासी के लिए नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी पिछले सात दिन से प्रयासरत हैं। लेकिन कार्य की इच्छाशक्ति और आपसी सामंजस्य का अभाव होने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। कार्यप्रणाली विहीन पहुंचे आला अधिकारियों ने जलनिकासी के लिए मचकुण्ड रोड तक को खोद डाला था। लेकिन नाला की ऊंचाई ज्यादा होने से जल निकासी नहीं हो सकी। मंगलवार दोपहर भी एसडीएम, तहसीलदार, नगर परिषद के आला अधिकारी सहित पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारी लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन जलभराव की समस्या को दूर करने के बजाय आपस में ही वार्तालाप कर अधिकारियों का दल वापस लौट आया।
दोनों विभागों में दिखी सामंजस्यता की कमी
मचकुण्ड रोड आईटीआई के सामने हुए जलभराव को दूर करने मंगलवार को बड़े-बड़े अधिकारियों सहित नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी वहां पहुंचे। जहां जलनिकासी या किसी और माध्यम से जलभराव की समस्या को दूर करना था। नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों में आपसी सामंजस्य का अभाव होने के कारण वहां ऐसा नहीं हुआ। और दोनों विभागों के अधिकारी वहीं बैठ यह रोड आपकी… और यह रोड हमारी… शहर की सडक़ों का आपस में बटवारा कर चलते बने।
नाले में नहीं डल पाया बंबा, मचकुण्ड रोड बाधित
पिछले सात दिनों से खुद होने के कारण बाधित मचकुण्ड रोड को सुचारू रूप से प्रारंभ करने के लिए नाले में बंबा डालने पर भी दोनों विभागों में सहमति नहीं बन सकी। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का कहना था कि अगर नगर परिषद पानी को नाले तक लेकर आ जाएं तो हम नाले में बंबा डाल देंगे। मगर अभी तक नप पानी को नाले तक नहीं ला पाया और न ही पीडब्ल्यूडी ने नाले में बंबा डाला है। जिस कारण मचकुण्ड जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी भुगतनी पड़ रही है।
तर्पण करने वालों को हो रही परेशानी
स्थानीय पार्षद श्याम कुशवाह ने बताया कि जलभराव की समस्या से आसपास के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। तो वहीं मचकुण्ड को जाने वाले श्रद्धालु भी परेशानी भुगत रहे हैं। इन दिनों श्राद्ध पक्ष होने के कारण मचकुण्ड सरोवर में तर्पण करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। जो सडक़ की खुदने के कारण तर्पण करने भी नहीं जा पा रहे। नगर परिषद को जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करना चाहिए और रोड को सुचारू रूप से प्रारंभ कराना चाहिए।
तीन क्रिकेट खिलाड़ी विदेश में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
धौलपुर. धौलपुर के तीन क्रिकेट खिलाड़ी लंदन के प्रतिष्ठित क्लब के लिए तीन अक्टूबर तक एविएंट लीग के छह मैच में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। क्रिकेट खिलाड़ी विनायक तिवारी, अर्जुन शर्मा और दिव्यांशु मितवार मैच खेलने लंदर रवाना हो गए हैं। ये मैच मैनचेस्टर, बर्मिघम, लंदन, एजबेस्टन, नोर्टिघम आदि जगह पर आयोजित होंगे। जो खिलाड़ी इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करेगा उसको लंदन की सुपर लीग में खेलने का मौके मिलेगा।
खिलाड़ी अर्जुन और दिव्यांशु का कहना है कि यह हमारे लिए एक बड़ा अवसर है। हम इस अनुभव को संजोएंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। तिवारी हाल ही में 2 माह पहले ऑस्ट्रेलिया में 15 दिन का क्रिकेट कैंप में भाग लेकर आए। धौलपुर क्रिकेट संघ के सचिव सुमेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमारे खिलाडिय़ों का लंदन के क्लब से खेलना इस बात का प्रमाण है कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। इस लीग में खेलने से इन खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव प्राप्त होगा। इससे धौलपुर क्रिकेट को भी एक नई पहचान मिलेगी। जिले से कई खिलाड़ी आगे भी दुबई, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफ्रीका सहित अन्य जगह पर खेलने की भेजेंगे।
Published on:
25 Sept 2024 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
