Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर: नए साल में नए कार्यों की बंधेगी उम्मीद

नूतन वर्ष शुरू होने के साथ ही जिलेवासियों को राज्य सरकार से आगामी बजट में जिले को नई योजनाएं मिलने की उम्मीद है। उधर, नए साल में बाड़ी उपखण्ड स्थित विश्नोंदा के पास नवीन स्टेडियम का निर्माण होने से खेल सुविधाओं का विस्तार होगा।

3 min read
Google source verification

धौलपुर. रंगोली बनाकर नववर्ष का स्वागत करती छात्राएं।

धौलपुर. नूतन वर्ष शुरू होने के साथ ही जिलेवासियों को राज्य सरकार से आगामी बजट में जिले को नई योजनाएं मिलने की उम्मीद है। उधर, नए साल में बाड़ी उपखण्ड स्थित विश्नोंदा के पास नवीन स्टेडियम का निर्माण होने से खेल सुविधाओं का विस्तार होगा। स्टेडियम के लिए जिला प्रशासन की ओर से करीब 8 एकड़ जगह उपलब्ध कराई गई है। खास बात ये है कि उक्त भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिससे प्रशासन ने हटवाया और भूमि को स्टेडियम निर्माण के लिए अलॉट किया है। वहीं, शहर के खिलाडिय़ों को भी नए साल से खासी आस बंधी हैं। स्टेशन रोड स्थित इन्दिरा गांधी स्टेडियम में काफी समय से लटके पड़े इंडोर स्टेडियम का कार्य शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि नए साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा। यह मल्टीपर्पज स्टेडियम करीब 5 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। बता दें कि इसकी 2023-24 के बजट में घोषणा हुई थी। इनडोर स्टेडियम में बैंडमिटन कोर्ट, टेबिल टेनिस, कुश्ती व कबड्डी समेत अन्य खेल सुविधाएं विकसित की जाएगी।

आगामी सीजन में बाड़ी रोड पर नहीं बहेगा पानी

बरसात के मौसम में शहर के बाड़ी रोड इलाके के लिए आफत बनने वाला छितरिया साल अब आगामी बरसाती सीजन में लोगों को नहीं डराएगा। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की पहल पर छितरिया ताल के पानी का उपयोग पेयजल के लिए किया जाएगा। पीएचईडी विभाग ने छितरिया ताल के पानी का उपयोग अमृत योजना 2.0 में शामिल किया है। छितरिया ताल पर पंप हाउस के निर्माण और नई लाइन बिछाने के लिए जल्द टेण्डर जारी होगा। बता दें कि बरसात के दिनों में छितरिया ताल ओवरफ्लो होने से पानी बाड़ी रोड पर बहकर आता था जो आसपास की कॉलोनियों में घुसने से लोगों के मुसीबत बन जाता है। वहीं, पीएचईडी शहर में पुरानी पड़ चुकी लाइन के स्थान पर करीब 50 किमी की नई लाइन बिछाएगा।

नए बाइपास का कार्य शुरू होने की उम्मीद

गत बजट में प्रदेश में कई बाइपास और फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा हुई थी। इसमें जिले को भी दो बाइपास मिले थे। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 123 से राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी को जोड़ा जाएगा। इससें शहर में जाने वाले ट्रेफिक से राहत मिलेगी। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 से एनएच 2ए को जोड़ा जाएगा। जिससे राजाखेड़ा की तरफ जाना ट्रेफिक शहर की तरफ आने की बजाय सीधे बाइपास से मुड़ जाएगा। इसी तरह शहर में सीवरेज की समस्या सुलझाने के लिए नगर परिषद प्रशासन सीवरेज के नए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। यह प्रस्ताव करीब 156 करोड़ रुपए के बताए जा रहे हैं। इससे आगानी समय में सीवरेज की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद बंधी है।

  • नए साल में जिले के विकास के लिए और बेहतर योजनाएं बनाने का प्रयास होगा। विशेष रूप से जलभराव जैसी समस्याओं पर प्रशासन का खासा फोकस रहेगा।
  • श्रीनिधि बी टी, जिला कलक्टर धौलपुर
  • जश्न, उमंग और संकल्प के साथ नए साल का स्वागत
  • धौलपुर. शहर वासियों ने नए वर्ष का स्वागत पूरे धूमधाम व उत्साह के साथ किया। रात बारह बजते ही आतिशबाजी के बीच लोगों ने वर्ष 2025 का जोरदार स्वागत किया और उम्मीद जताई कि यह वर्ष उनके लिए खुशियां लेकर आएगा। नव वर्ष के स्वागत के लिए शहर के कई होटल पहले से ही बुक हो गए थे। जहां रात भर जश्न के २०२४ को विदा करते हुए नव वर्ष का स्वागत किया।
  • शहर में नए साल का जश्न शाम होते ही प्रारंभ हो गया। जो देर रात्रि तक जारी रहा। घड़ी में जैसे ही 12 बजे आसमान रंगबिरंगी रोशनी और पटाखों के शोर से गुंजायमान हो गया। और लोग गले मिल एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देने लगे। कुछ लोगों ने दोस्तों के साथ गीत की धुन पर रंग जमाते नजर आए कुछ लोगों ने अपने परिवार के साथ नये साल का जश्न मनाने होटलों में खाना खाने पहुुंचे। होटलों और रेस्टोरेंट में न्यू इयर स्पेशल ऑफर रखे गए थे। लजीज व्यंजनों के साथ डीजे की धुन पर डांस का इंतजाम किया था। लोगों को डिनर के लिए इंतजार न करना पड़े इसका भी प्रबंध किया गया नववर्ष को लेकर नया लुक दिया गया। आतिशबाजी के दौरान ऐसा लगा कि जैसे दीवाली मनाई जा रही हो। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और कई जगहों पर सडक़ों व गली मोहल्लों के चौराहों पर लोग इकट्ठे हो गए। इस दौरान कई युवाओं ने गाडिय़ों में लगे म्यूजिक सिस्टम चला कर नाचना शुरू कर दिया। लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई देने लगे। ठंड के बीच भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे पूरा शहर ही जश्न में डूब गया हो।