19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर ने लगाई 85 अंकों की छलांग, 112 जिलों में आया 15वें स्थान पर

-नीति आयोग: प्रदेश के पांच महत्वाकांक्षी जिलों में सबसे उम्दा प्रदर्शन धौलपुर का - सितंबर माह की डेल्टा रैंकिंग के मुकाबले सुधरा जिले का प्रदर्शन - सभी क्षेत्रों में की बढ़ोतरी, समेकित प्रयासों ने बढ़ाई रैंकिंग

2 min read
Google source verification
Dholpur jumped 85 points, came in 15th place among 112 districts

धौलपुर ने लगाई 85 अंकों की छलांग, 112 जिलों में आया 15वें स्थान पर

धौलपुर ने लगाई 85 अंकों की छलांग, 112 जिलों में आया 15वें स्थान पर


-नीति आयोग: प्रदेश के पांच महत्वाकांक्षी जिलों में सबसे उम्दा प्रदर्शन धौलपुर का

- सितंबर माह की डेल्टा रैंकिंग के मुकाबले सुधरा जिले का प्रदर्शन

- सभी क्षेत्रों में की बढ़ोतरी, समेकित प्रयासों ने बढ़ाई रैंकिंग

धौलपुर. देशभर के अति पिछड़े व भारत सरकार के नीति आयोग के महत्वाकांक्षी 112 जिलों में शुमार धौलपुर ने आयोग की ओर से जारी अक्टूबर माह की डेल्टा रैंकिग में उम्दा प्रदर्शन कर 85 अंकों की छलांग लगाई है। धौलपुर जिला अक्टूबर माह में ओवरऑल रैंकिंग में 15वीं रैंक पर रहा है। जबकि, सितंबर माह में जिले की ओवरऑल रैंकिंग 100वीं थी। डिस्ट्रिक्ट एस्पिरेशनल प्रोग्राम में मुख्य रूप से छह मापदंड़ों के आधार पर सुधारात्मक कार्यों में हाउस होल्ड सर्वे के अनुसार डेल्टा रैंकिंग मिलती है। जिसमें हैल्थ एण्ड न्यूट्रीशन के 30 प्रतिशत, एजुकेशन के 30, एग्रीकल्चर एंड वॉटर रिसोर्स के 20, फाइनेंशियल इन्क्लूजन एंड स्किल डेवलपमेंट के 5 एवं बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 प्रतिशत अंकों का प्रावधान है।

यह रही जिले की रैंक

जिले को अक्टूबर माह में हैल्थ एण्ड न्यूट्रीशन में देशभर में 10वीं, एज्युकेशन में 15वीं, एग्रीकल्चर एंड वॉटर रिसोर्स में 53वीं, फाइनेंशियल इन्क्लूजन एण्ड स्किल डवलपमेन्ट में 45वीं तथा बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में 39वीं रैंक मिली है।

धौलपुर और सिरोही ने किया सुधार

नीति आयोग के महत्वाकांक्षी 112 जिलों में राजस्थान के धौलपुर समेत पांच जिले शामिल हैं। सितंबर माह की रैंकिंग के मुकाबले अक्टूरबर माह में सिर्फ धौलपुर और सिरोही जिलों की रैंकिंग में सुधार हुआ है। शेष जिलों की रैंकिंग में गिरावट आई है। प्रदेश के अन्य जिलों में बारां 13वीं से 38वी रैंक पर, जैसलमेर 37वीं से 108वीं और करौली 20वीं से 73वीं रैंक पर फिसल गए हैं।

टेबल 1... तीन माह का जिले का प्रदर्शन

क्षेत्र अक्टूबर सितंबर अगस्त

हैल्थ एंड न्यूट्रीशियन 10 51 12

एग्रीकल्चर एंड वाटर रिसोर्स 53 107 35

बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर 39 27 16

शिक्षा 15 17 6

फाइनेंशियल इन्क्लूजन 45 37 61

ओवरऑल 15 100 12

टेबल 2 ... जिले को मिला कंपोजिट स्कोर

क्षेत्र अगस्त सितंबर अक्टूबर

हैल्थ एंड न्यूट्रीशियन 75.5 76.7 78.9

एग्रीकल्चर एंड वाटर रिसोर्स 16.6 11.5 11.6

बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर 78.4 78.8 79

शिक्षा 60.3 60.1 60.2

फाइनेंशियल इन्क्लूजन 28 29.4 29.8

ओवरऑल 54.7 54.1 54.9

टेबल 3... राज्य के अन्य महत्वाकांक्षी जिलों की ओवरऑल रैंकिंग

जिला अक्टूबर सितंबर अगस्त

जैसलमेर 108 37 67

करौली 73 20 44

बारां 38 13 91

सिरोही 68 89 107

इनका कहना है

नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में जिले को नंबर वन बनाने के एक्शन प्लान पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य विभागों की लगातार बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा की जा रही है।

- अनिल कुमार अग्रवाल, जिला कलक्टर धौलपुर