Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: धौलपुर जिला हुआ डकैत मुक्त, ऐसे पकड़ा गया आखिरी डकैत विष्णु भगत

Dholpur News: ​कुख्यात बदमाश विष्णु भगत की गिरफ्तारी के साथ ही राजस्थान का धौलपुर जिला डकैत मुक्त हो गया है। इनामी बदमाश को पुलिस ने हिमाचल में ऐसे दबोचा...

2 min read
Google source verification
dacoit-vishnu-bhagat-arrest-6

Dholpur News: ​कुख्यात बदमाश विष्णु भगत की गिरफ्तारी के साथ ही राजस्थान का धौलपुर जिला डकैत मुक्त हो गया है। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमों में फरार चल रहे इनामी बदमाश विष्णु भगत को हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले के एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद धौलपुर पुलिस ने जिले को "डकैत मुक्त" घोषित कर दिया। धौलपुर पुलिस का कहना है कि विष्णु नकद इनाम वाला आखिरी भगोड़ा था।

धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने कहा कि विष्णु भगत डकैत श्रेणी का ​आखिरी बदमाश था। इसकी गिरफ्तारी के साथ ही धौलपुर जिला डकैत मुक्त हो गया है। बदमाश विष्णु की गिरफ्तारी पर 35 हजार रुपए का इनाम घोषित था। बदमाश मध्यप्रदेश व राजस्थान में वांछित था। आरोपित ने साल 2019 में अपने साथियों के साथ कौलारी इलाके में व्यापारी जगदीश प्रजापति से लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ऐसे पकड़ा गया कुख्यात बदमाश

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि दिहौली थाने में दर्ज मुकदमों में वांछित इनामी आरोपित विष्णु भगत उर्फ साधु उर्फ अजय पुत्र राजेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी करका खेरली थाना दिहौली के संबंध में साइबर सेल को कुछ तकनीकी जानकारी हासिल हुई। जिस पर थाना पुलिस टीम ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मां ज्वाला मंदिर के पास एक रेस्टोरेंट में कार्रवाई कर बदमाश विष्णु को धरदबोचा।

इससे पहले बदमाश ने भागने का प्रयास किया जिस पर कांस्टेबल सत्यपाल व मानवेन्द्र ने पीछा कर उसे छत पर पकड़ लिया। पुलिस पिछले एक साल से बदमाश की तलाश में राजस्थान, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में गहनता से तलाश कर रही थी। पकड़ा आरोपित जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज 13 मुकदमा में वांछित चल रहा था। कार्रवाई में दिहौली थाना प्रभारी परमजीत सिंह व साइबर सेल प्रभारी नरेन्द्र सिंह समेत अन्य टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें: हिंदी मीडियम में बदले जाएंगे राजस्थान के 800 अंग्रेजी मीडियम, जानें सरकार ने क्यों लिया ये बड़ा निर्णय?

आरोपी इन वारदातों में रहा शामिल

बदमाश जिले में कई संगीन वारदातों में शामिल रहा। इसमें कौलारी थाना इलाके में व्यापारी की गोली मारकर हत्या करना, साल 2019 में धौलपुर सदर इलाके में एक व्यक्ति से बाइक लूटना, 2024 में दिहौली थाना क्षेत्र में दुग्ध प्लांट पर साथियों के साथ विशम्भर लोधा पर रंजिश के चलते जान लेवा हमला करना, 2024 में बदमाश ने साथियों के साथ पुलिस टीम पर जान लेवा हमला करना, साल 2022 में मनियां इलाके में पुलिस टीमी पर जानलेवा हमला कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना एवं साल 2022 में निहालगंज थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी के पिता पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है। इसके अलावा आरोपित हत्या के प्रयास, हत्या, लूट, चोरी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की वारदात में शामिल रहा है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में नाबालिग से बलात्कार का प्रयास, बचने के लिए कुएं में कूदी; गुस्साएं लोगों ने वनपाल को जमकर पीटा