23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठवीं बोर्ड परिणाम में फिसड्डी साबित हुआ धौलपुर, प्रदेश में सबसे कम परिणाम

- हालात-ए-शिक्षा विभाग: धौलपुर और बारां की परिणाम ही 90 फीसदी से नीचे   education Department news dholpur: धौलपुर. शिक्षा विभाग के हालात सही नहीं हैं। बुधवार को घोषित हुए आठवीं बोर्ड के परिणाम में धौलपुर जिला पूरे राज्य में फिसड्डी साबित हुआ है। हालात यह हैं कि जिले का परिणाम 90 फीसदी को भी छूने में नाकाम रहा। शिक्षा निदेशालय में बुधवार को जारी किए गए आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में झुंझुनूं जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है।

2 min read
Google source verification
Dholpur proved to be a laggard in the eighth board result, the lowest result in the state

आठवीं बोर्ड परिणाम में फिसड्डी साबित हुआ धौलपुर, प्रदेश में सबसे कम परिणाम

आठवीं बोर्ड परिणाम में फिसड्डी साबित हुआ धौलपुर, प्रदेश में सबसे कम परिणाम


- हालात-ए-शिक्षा विभाग: धौलपुर और बारां की परिणाम ही 90 फीसदी से नीचे

education Department news dholpur: धौलपुर. शिक्षा विभाग के हालात सही नहीं हैं। बुधवार को घोषित हुए आठवीं बोर्ड के परिणाम में धौलपुर जिला पूरे राज्य में फिसड्डी साबित हुआ है। हालात यह हैं कि जिले का परिणाम 90 फीसदी को भी छूने में नाकाम रहा। शिक्षा निदेशालय में बुधवार को जारी किए गए आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में झुंझुनूं जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। जबकि शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला का गृह जिला बीकानेर 14वें स्थान पर लुढक गया। झुंझुनूं का परिणाम 97.61 रहा। जबकि बीकानेर को 93.73 प्रतिशत के साथ संतोष करना पड़ा। प्रदेश के धौलपुर और बारां जिलों को छोड़ सभी जिलों में परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहा। प्रदेश का औसत परीक्षा परिणाम 94.50 प्रतिशत रहा है। बारां जिले का परिणाम 87.87 और धौलपुर का इससे भी कम 87.52 फीसदी रहा है। राज्य में दूसरे स्थान पर दौसा जिला रहा है। दौसा में 97.53 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि, तीसरे स्थान पर सीकर 97.32 और 97.23 फीसदी परिणाम के साथ अलवर चौथे स्थान पर रहा। राजधानी जयपुर के 96.15 फीसदी विद्यार्थी पास हुए।

टेबल.. १

राज्य के सबसे फिसड्डी पांच जिले

जिला स्थान प्रतिशत

धौलपुर 33वां 87.52

बारां 32वां 87.87

करौली 31वां 90.40

जैसलमेर 30वां 90.53

चित्तौडग़ढ़ 29वां 90.55

टेबल 2...

भरतपुर संभाग की स्थिति

जिला प्रतिशत

भरतपुर 95.63

सवाई माधोपुर 92.67

करौली 90.40

धौलपुर 87.52

इनका कहना है

जिले का परिणाम पूरे राज्य में सबसे कम रहा है। डाइट का उत्तरदायित्व सिर्फ परीक्षा आयोजन व मूल्यांकन से संबंधित है।

- महेश मंगल, प्राचार्य, डाइट धौलपुर

परिणाम अपेक्षाकृत कम रहा है। इसका रिव्यू कर भविष्य में इसमें सुधार के प्रयास किए जाएंगे।

- अरविंद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (मा./प्रा.) धौलपुर