
राजस्व प्राप्ति में प्रदेश में दूसरे पायदान पर पहुंचा धौलपुर
राजस्व प्राप्ति में प्रदेश में दूसरे पायदान पर पहुंचा धौलपुर
धौलपुर. धौलपुर परिवहन विभाग ने राजस्व प्राप्ति में प्रदेश के 56 जिला परिवहन कार्यालयों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए परिवहन विभाग, धौलपुर को आंवटित राजस्व लक्ष्य 9943 लाख रुपए के विरूद्ध परिवहन विभाग, धौलपुर ने 9190. 65 लाख (94.23 प्रतिशत) अर्जित कर प्रदेश भर मेंं दूसरा स्थान अर्जित किया है। इसी प्रकार प्रादेशिक परिवहन कार्यालय भरतपुर ने राज्यभर के 12 रीजन में से प्रथम स्थान हासिल किया है। जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि जिले मे पदस्थापित 4 उडऩदस्तों द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 37143 वाहनों के विभिन्न अभियोगों मे चालान बनाकर 1710.98 लाख का प्रशमन राशि के रूप मे राजस्व वसूल किया गया। कुल 8125 वाहनों से 2298.97 लाख रुपए कर के रूप मे वसूल किए गए। साथ ही लगभग 5180.7 लाख रुपए अन्य मदों मे विभाग द्वारा अर्जित किए गए। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में पंजीकृत लगभग 2 हजार वाहनों का कर जमा कराया जाना अभी भी शेष है। अत: उन समस्त वाहन स्वामियों से अपील की जाती है कि वह अपने वाहनों का कर नियमानुसार पैनल्टी जमा कराकर रसीद प्राप्त कर लें। बिना कर जमा कराए संचालित वाहनों की धरपकड़ के लिए सभी उडऩदस्तों को निर्देशित किया गया है। जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज के साथ 13500 रुपए की शास्ति भी देय होगी। बढ़ाई एमनेस्टी योजना की अवधि जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रही एमनेस्टी स्कीम को 30 सितम्बर तक बढा दिया गया है। जिसके तहत वाहन स्वामी 31 मार्च 2021 तक वाहनों के चालानों पर 75 प्रतिशत तक एवं 31.12.2021 तक के बकाया कर के ब्याज पर पूरी छूट का लाभ ले सकते हैं।
Published on:
05 Apr 2022 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
