27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलावटखोरों पर अंकुश से पहले ही उलझी धौलपुर की फूड सेफ्टी लैब

- वन विभाग ने रुकवाया काम, कहा- स्वास्थ्य विभाग वन भूमि पर कर रहा अवैध निर्माण - सीएमएचओ बोले- हमारे ऑफिस की भूमि पर ही करा रहे निर्माण - करीब 80 लाख की लागत से बननी है लैब

2 min read
Google source verification
Dholpur's Food Safety Lab got entangled even before curbing adulterants

मिलावटखोरों पर अंकुश से पहले ही उलझी धौलपुर की फूड सेफ्टी लैब

मिलावटखोरों पर अंकुश से पहले ही उलझी धौलपुर की फूड सेफ्टी लैब


- वन विभाग ने रुकवाया काम, कहा- स्वास्थ्य विभाग वन भूमि पर कर रहा अवैध निर्माण

- सीएमएचओ बोले- हमारे ऑफिस की भूमि पर ही करा रहे निर्माण

- करीब 80 लाख की लागत से बननी है लैब

नितिन भाल

धौलपुर. मिलावटखोरों पर अंकुश लगाने के लिए जिले में बन रही फूड सेफ्टी लैब निर्माण से पहले ही विवादों में आ गई है। जिला परिषद के पास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय परिसर में बन रही इस लैब को लेकर वन विभाग ने आपत्ति उठा दी है। वन विभाग का कहना है कि यह निर्माण वनक्षेत्र में बिना सक्षम अनुमति के किया जा रहा है। इसे लेकर वन विभाग ने सीएमएचओ के नाम एक नोटिस भी जारी किया है। इस पर फिलहाल यहां काम रुकवा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि निर्माण उनके कार्यालय परिसर कर भूमि में ही किया जा रहा है। वहीं, वन विभाग इसे वनक्षेत्र की भूमि बता रहा है। इस विवाद का नतीजा जो भी निकले, फिलहाल जनता के भले के लिए हो रहा काम रुक गया है।

वन विभाग ने दिया नोटिस

क्षेत्रीय वन अधिकारी की ओर से सीएमएचओ को 13 जनवरी को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा रक्षित वनखंड लोंगपुर वृक्षकुंज के सामने बिना सक्षम स्वीकृति प्राप्त किए अवैध बिल्डिंग निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32, 33 का स्पष्ट उल्लंघन है एवं दंडनीय प्रावधान है। अत: आपको पत्र के द्वारा सूचित किया जाता है कि उक्त अवैध निर्माण कार्य तत्काल बंद करावें। यदि बिना सक्षम स्वीकृति के किसी भी प्रकार का कोई भी गैर वानिकी कार्य वन भूमि में कराया जाता है तो आपके विरुद्ध नियमानुसार एफआइआर दर्ज करा सक्षम न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंंगे।

यह बोला स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वे अपने कार्यालय कैंपस की भूमि में ही निर्माण करा रहे हैं। इस पर भी वन विभाग ने नोटिस देकर काम रुकवा दिया है। मामले

कुछ घंटे में ही मिल सकेगी रिपोर्ट

जिले में करीब 80 लाख रुपए की लागत से फूड लैब बनाई जा रही है। लैब के शुरू होने के बाद चिकित्सा विभाग को बड़ी राहत मिल जाएगी। वहीं, मिलावट कर खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर काफी हर तक अंकुश लग सकेगा। अभी खाद्य सुरक्षा टीम सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भरतपुर भिजवाती है। सैंपल लेने के बाद भी खाद्य कारोबारी मिलावटी खाद्य पदार्थ को रिपोर्ट आने से पहले बाजार में खपा देता है। जिसके बाद रिपोर्ट आने पर उस घटिया खाद्य सामग्री को नष्ट नहीं कराया जा सकता लेकिन, जिले में फूड लैब बनने के बाद सैंपल की कुछ घंटों में ही रिपोर्ट आ जाएगी। तो सामग्री को नष्ट कराया जा सकेगा।

इनका कहना है

वन विभाग का नोटिस मिला है। मामला जिला कलक्टर के संज्ञान में डाल दिया गया है। फिलहाल लैब का काम रुकवा दिया गया है।

- डॉ. जयंतीलाल मीणा, सीएमएचओ, धौलपुर

वनभूमि पर अवैध रूप से बिना सक्षम स्वीकृति के काम कराया जा रहा था। जिसे नोटिस देकर रुकवाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने वन विभाग की दीवार भी तोड़ दी। पूरा कार्यालय ही वनभूमि पर बना हुआ है।

- किशोर गुप्ता, डीएफओ, धौलपुर