
Photo- Dholpur Police X Handle
धौलपुर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिला निवासी साइबर ठग गिरोह के सक्रिय सदस्य सागर चौधरी को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 8 मोबाइल, 33 एटीएम कार्ड, 6 चेक बुक, 17 पासबुक, कैश काउंटिंग मशीन और हिसाब की डायरी को जब्त किया है। आरोपित ने धौलपुर निवासी एक व्यक्ति को स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर अच्छा मुनाफा होने का झांसा देकर करीब 22 लाख रुपए की ठगी की थी। आरोपित के बैंक खातों में करीब 28 करोड़ रुपए मामले में भी साइबर शिकायतें होना मिला है। जांच में सामने आया कि साइबर ठग सागर ऐंठी राशि से उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लग्जरी लाइफ का लुत्फ उठा रहा है।
सीओ शहर एवं थाना प्रभारी मुनेश मीणा ने बताया कि गत 11 सितबर 2024 को धौलपुर परिवादी साइबर थाने पर रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि स्टॉक (शेयर) मार्केट मेें निवेश के नाम पर करीब 22 लाख रुपए की उसके साथ ठगी की गई। जांच के दौरान परिवादी के जिस खाते से राशि दूसरे खातों में स्थानांतरित हुई उन्हें फ्रीज करवा कर खाताधारकों की डिटेल मंगवाई गई। जांच के दौरान आरोपितों को चिह्नित किया गया।
पुलिस ने जांच करते हुए साइबर ठग गिरोह के सदस्य सागर चौधरी पुत्र ऋषि कुमार जाट निवासी ग्राम विसारा थाना खैरा जिला अलीगढ़ यूपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। कार्रवाई में एएसआई ओमप्रकाश, हैड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, संजय नागर, नवनीत, योगेश, संजय पुरी, सुनील, राजकुमार, रामबृज व राकेश कुमार शामिल रहे।
गिरोह के लोग सोशल मीडिया ग्रुपों में लोगो को जोडकऱ उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए कहते थे। साथ ही गिरोह के कुछ सदस्य निवेश के 2 से 3 गुना रिर्टन के फर्जी स्क्रीन शॉर्ट ग्रुप में शेयर करते थे। जिस पर लोगों को भरोसा होने पर वह गिरोह के सदस्यों के बताए एकांउट में पैसा डाल देते थे। जिसके बार आरोपित लोगों को फर्जी वेबसाइट पर ले जाकर किए निवेश का कई गुना रिटर्न दिखाते और फिर ज्यादा निवेश करने को कहते। परिवादी निवेश और मुनाफे को वापस लौटने की कहता तो उसके एकाउंट और वेबसाइट भी बंद कर देते थे।
Published on:
25 Jun 2025 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
