scriptपंच गौरव से संवरेंगे धौलपुर के ऐतिहासिक धरोहर और उत्पाद | Dholpur's historical heritage and products will be enhanced with Panch Gaurav | Patrika News
धौलपुर

पंच गौरव से संवरेंगे धौलपुर के ऐतिहासिक धरोहर और उत्पाद

जिले के पंच गौरव में एक जिला एक प्रजाति के तहत करंज वृक्ष, एक जिला एक उपज के तहत आलू, एक जिला, एक खेल हॉकी, एक जिला एक उत्पाद सैंड स्टोन कार्विंग एवं एक जिला एक गंतव्य के रूप में मचकुण्ड तीर्थ को चिन्हित किया गया।

धौलपुरFeb 12, 2025 / 06:11 pm

Naresh

पंच गौरव से संवरेंगे धौलपुर के ऐतिहासिक धरोहर और उत्पाद Dholpur's historical heritage and products will be enhanced with Panch Gaurav
स्थानीय धरोहरों और उद्योगों को नया जीवन देगा पंच गौरव

धौलपुर. जिले की क्षमता एवं क्षेत्र विशिष्टता के आधार पर उत्पादों एवं स्थलों का चयन कर इनके संरक्षण, संवर्धन और विकास के माध्यम से जिले को एक मजबूत सांस्कृतिक एवं आर्थिक पहचान दिए जाने के लिए पंच गौरव कार्यक्रम का प्रभावी संचालन करने जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिले के पंच गौरव में एक जिला एक प्रजाति के तहत करंज वृक्ष, एक जिला एक उपज के तहत आलू, एक जिला, एक खेल हॉकी, एक जिला एक उत्पाद सैंड स्टोन कार्विंग एवं एक जिला एक गंतव्य के रूप में मचकुण्ड तीर्थ को चिन्हित किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि पंच गौरव कार्यक्रम के तहत जिले की आर्थिक पारिस्थितिकी एवं ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण एवं संवर्धन किया जाएगा। स्थानीय शिल्प, उत्पाद, कला को संरक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता, विपणन क्षमता में सुधार करना कार्यक्रम के उद्देश्यों में शामिल हैं। इसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर ही रोजगार अवसरों में वृद्धि के प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम के प्रभावी संचालन के लिए आयोजना विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। जिला स्तर पर इसके लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन भी किया गया है। एक जिला एक उपज के लिए कृषि एंव उद्यानिकी विभागए एक जिला एक वनस्पति प्रजाति के लिए वन विभागए एक जिला एक उत्पाद के लिए उद्योग एवं वाणिज्य विभागए एक जिला एक पर्यटन स्थल के लिए पर्यटन विभाग तथा एक जिला एक खेल के लिए खेल विभाग नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेंगे।

Hindi News / Dholpur / पंच गौरव से संवरेंगे धौलपुर के ऐतिहासिक धरोहर और उत्पाद

ट्रेंडिंग वीडियो