21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कलेक्टर कोटा की निन्दा, आन्दोलन की दी चेतावनी

Rajasthan Teachers Association (Shekhawat) news dholpur: धौलपुर. शिक्षा अधिकार कानून की पालना और मुख्य सचिव तथा शिक्षा विभाग के निर्देशों की पालना में बीएलओ जैसे गैर शैक्षिक कार्यों से अपने आप को अलग करने वाले सद्भावी शिक्षकों को कोटा के जिला कलक्टर के व्यवहार और निलंबित करने लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने कड़ी निंदा की है।

less than 1 minute read
Google source verification
 District collector condemned Kota, warned of agitation

जिला कलेक्टर कोटा की निन्दा, आन्दोलन की दी चेतावनी

Rajasthan Teachers Association (Shekhawat) news dholpur: धौलपुर. शिक्षा अधिकार कानून की पालना और मुख्य सचिव तथा शिक्षा विभाग के निर्देशों की पालना में बीएलओ जैसे गैर शैक्षिक कार्यों से अपने आप को अलग करने वाले सद्भावी शिक्षकों को कोटा के जिला कलक्टर के व्यवहार और निलंबित करने लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने कड़ी निंदा की है। साथ ही मांग की है कि निलंबित किए गए समस्त शिक्षकों को तुरंत बहाल किया जाए।

प्रदेश प्रवक्ता यादवेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह खेदजनक है कि कोटा जिला कलक्टर स्वयं को कानून और नियम कायदों से ऊपर मानकर चल रहे हैं। आरोप लगाया कि कलक्टर ने निलंबित किए गए शिक्षकों को निलंबन काल के दौरान अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर जिले से बाहर मुख्यालय आवंटित किए हैं और साथ ही शिक्षा निदेशकों के लिए अनुचित निर्देश जारी किए हैं।

संगठन के जिलाध्यक्ष विशाल गिरीए जिलामंत्री बृजमोहन शर्मा और संघर्ष समिति संयोजक अविनाश अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि राज्य के शिक्षक कलक्टर की ऐसी तानाशाही और अनुचित कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग और महामंत्री उपेन्द्र शर्मा ने राज्य सरकार और जिला कलक्टर कोटा को आगाह किया है कि इन अनुचित एवं अनियमित आदेशों को निरस्त नहीं किया गया तो राज्यभर में शिक्षकों की ओर से विरोध किया जाएगा। यदि आदेश निरस्त नहीं हुए तो सोमवार 10 जुलाई को कोटा संभाग के समस्त जिलों में और कोटा जिले की हर तहसील में जिला कलक्टर कोटा का विरोध होगा। इसी प्रकार 11 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में विरोध करने पर मजबूर होंगे।