15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांगों ने भी किया मतदान, प्रत्येक बूथ पर की गई व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था

धौलपुर. पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के तहत हुए मतदान में शुरू से ही ग्रामीणों में भारी जोश देखा गया। सुबह 7:30 बजे से बाडी पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। दोपहर 3 बजे तक 75.12 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बाड़ी क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा।

2 min read
Google source verification
Divyang also voted Wheelchairs and ramps arranged at each booth

दिव्यांगों ने भी किया मतदान, प्रत्येक बूथ पर की गई व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था

दिव्यांगों ने भी किया मतदान, प्रत्येक बूथ पर की गई व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था

जिला कलक्टर व एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का दौरा

धौलपुर. पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के तहत हुए मतदान में शुरू से ही ग्रामीणों में भारी जोश देखा गया। सुबह 7:30 बजे से बाडी पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। दोपहर 3 बजे तक 75.12 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बाड़ी क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण भयमुक्त मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस बल जाब्ता, पानी, बिजली तथा अन्य व्यवस्थाओं के बेहतर प्रबंध किए गए।
कलक्टर ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशनकार्ड तथा अन्य वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश मिला। प्रत्येक मतदान बूथ पर पुलिस कर्मियों की माकूल व्यवस्था की गई थी। सादा वर्दी में भी पुलिस की तैनाती की गई। जो संवेदनशील मतदान केंद्रों पर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सक्षम थे। सभी मतदान केंद्रों पर कमाण्डों तैनात किए जाने की व्यवस्था की गई।
व्हील चेयर व रैम्प की थी व्यवस्था
प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग, बुजुर्गों के लिए रैम्प, व्हीलचेयर आदि की व्यवस्थाएं की गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अलग से जाब्ता लगाया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक मतदान बूथ पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाए गए।

पैर मे प्लास्टर बंधा होने के बावजूद मतदान करने पहुंचा रामनिवास
पंचायत चुनाव में मतदान के लिए आमजन में जोश अपने चरम पर था। इसका नजरा गढ़ी सुक्खा मतदान केन्द्र पर देखने को मिला। जहां पैर पर प्लास्टर बंधा होने के बावजूद रामनिवास अपने परिजनों की मदद से लेाकतंत्र के महायज्ञ मे आहूति देने पहुंचा। मतदान के प्रति इस प्रकार के जोश को देखकर जिला कलक्टर अभिभूत हो गए और अपने आप को फोटो लेने से नहीं रोक पाए।

इन क्षेत्रों का किया दौरा
मतदान केंद्र बिजौली, मत्सूरा, चिलाचौंद, घढ़ी सुक्खा, सिंगोराई सहित कई गांवों के मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सिंगोरई मतदान केंद्र पर उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करवाने की हिदायत देते हुए कहा कि बदमाशों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा ।