22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायरलेस एलईडी से झिलमिलाएगी दीपावली, खाटूश्याम और ओम के बोर्ड घरों को बनाएंगे सुंदर

  धौलपुर. दीपावली का पर्व रोशनी और दीप से जुड़ा है। दीपकों की रोशनी से मन खिलता है तो झालरों की झिलमिलाहट आंखों को राहत देती है। इस बार शहर की दुकानों पर दीप पर्व के लिए बिजली से चलने वाले उत्पाद बिक्री को सजाए गए है।

2 min read
Google source verification
Diwali will sparkle with wireless LEDs, Khatushyam and Om boards will make houses beautiful

वायरलेस एलईडी से झिलमिलाएगी दीपावली, खाटूश्याम और ओम के बोर्ड घरों को बनाएंगे सुंदर

धौलपुर. दीपावली का पर्व रोशनी और दीप से जुड़ा है। दीपकों की रोशनी से मन खिलता है तो झालरों की झिलमिलाहट आंखों को राहत देती है। इस बार शहर की दुकानों पर दीप पर्व के लिए बिजली से चलने वाले उत्पाद बिक्री को सजाए गए है। दीपावली के लिए ग्राहक भी ऐसे सामान की खरीद को बाजार में आने लगे हैं। वायरलेस एलईडी से दीपावली झिलमिलाती दिखेगी। जो दुकानों पर सजाई गयी है।

दीप पर्व के लिए बिजली की झालरों से घर और दुकानों को सजाने का काम वैसे तो कुछ-कुछ होने लगा है। लेकिन धनतेरस से यह झिलमिलाहट तेजी पकड़ेगी। दीपावली के लिए इस बार देसी झालर और अन्य सजावटी सामान की भरमार है। कुछ नए-नए उत्पाद इस बार दुकानों पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सज भी गए हैं। डीसी 12 वोल्ट की 40 बल्ब वाली झालर नौ मीटर साइज में केवल 70 रुपए में है। जो गरीब के घरों को भी इस दीपावली पर झिलमिल करेगी। ग्लैक्सी फक्शन लाइट भी सुंदर है। जो 12 बल्व में 250 रुपये में कई रंगों में उपलब्ध है। 40 मीटर की झालर 200 बल्व में 260 रुपए में और 70 मीटर की झालर 246 बल्व के साथ 280 रुपये की बिक्री में है। वहीं, दुकानों पर आठ एमएम की 40 मीटर वाली झालर 225 में, 50 मीटर की 280 रुपये में और 60 मीटर की झालर 350 रुपए में है। इसके अलावा खाटू श्याम और ओम की आकृति का बोर्ड भी दुकानों पर है। जो 300 रुपए में बेचे जा रहा है। सितारे 8 मीटर के 80 रुपए में है। बीस मीटर की स्टिप 250 रुपये की है। 120 मीटर की एलईडी वायरलेस पाइप एलईडी 1250 से 1650 रुपये में है। जो 44 मीटर लंबी है। डिस्को लाइट 200 रुपए में इस बार मिल रही है। तिरंगा लाइट भी इस बार घरों में लगाई जाएगी। ये 15 मीटर की झालर 150 रुपए में मिल रही है। शहर के जगन चौराहे के पास इलेक्ट्रीकल्स दुकान संचालक प्रभात शर्मा ने बताया कि रोशनी से जुड़े सामान खरीदने के लिए फिलहाल सुस्ती है। दीपावली से दो-तीन दिन पहले बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है।

पानी डालते ही चमकेगें महादेव -

इस बार घरों में पूजा घर में रखने के लिए इलेक्ट्रोनिक दुकानों पर महादेव की लाइट बिक्री को आई है। महादेव की शिवलिंग पर पानी डालते ही वह लाइट से चमकने लगेगें। इस बार नई डिजाइन की लाइट बिक्री को बाजार में सज गई है। जिसकी 1 पीस की कीमत 50 रुपए है। जो ग्राहको को काफी पसंद आ रही है।