5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

डॉ.रामअवतार दंपती ने प्रभु सेवार्थ अपना घर आश्रम को दिया 40 लाख का दान

बाड़ी शहर में स्थित कृषि उपज मंडी बसेड़ी रोड अपना घर आश्रम में विमंदित, विक्षिप्त, मानसिक अस्वस्थ, असहाय, लावारिस, बीमार, अनाथ जरूरतमंद प्रभुजनों को रखा जाता है। इनके लिए सेवाभावी, भामाशाह व दानदाताओं के माध्यम से नि:शुल्क आवास, भोजन समेत सामान उपलब्ध करवाने के साथ बिछुड़े परिजनों से मिलाया जा रहा है। भामाशाह की इस कड़ी में धौलपुर निवासी डॉ.रामावतार अग्रवाल एवं धर्मपत्नी डॉ.रेनू अग्रवाल ने अपना घर आश्रम का अवलोकन एवं निरीक्षण के दौरान प्रभुजन सेवार्थ आश्रम में बड़े हॉल के निर्माण के लिए 40 लाख रुपए का योगदान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
डॉ.रामअवतार दंपती ने प्रभु सेवार्थ अपना घर आश्रम को दिया 40 लाख का दान Dr. Ram Avtar couple donated their house to the ashram for the service of God. Rs. 40 lakhs

dholpur, बाड़ी शहर में स्थित कृषि उपज मंडी बसेड़ी रोड अपना घर आश्रम में विमंदित, विक्षिप्त, मानसिक अस्वस्थ, असहाय, लावारिस, बीमार, अनाथ जरूरतमंद प्रभुजनों को रखा जाता है। इनके लिए सेवाभावी, भामाशाह व दानदाताओं के माध्यम से नि:शुल्क आवास, भोजन समेत सामान उपलब्ध करवाने के साथ बिछुड़े परिजनों से मिलाया जा रहा है।

भामाशाह की इस कड़ी में धौलपुर निवासी डॉ.रामावतार अग्रवाल एवं धर्मपत्नी डॉ.रेनू अग्रवाल ने अपना घर आश्रम का अवलोकन एवं निरीक्षण के दौरान प्रभुजन सेवार्थ आश्रम में बड़े हॉल के निर्माण के लिए 40 लाख रुपए का योगदान दिया है। इससे पूर्व यह वर्ष 2023 में ठाकुर जी की चिट्ठी में आवश्यकता एवं जरूरत के समय आश्रम में हाल निर्माण के लिए 35 लाख रुपए की सहयोग राशि उपलब्ध करा चुके हैंं।

अपना घर के संरक्षक एवं अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया कि इस प्रकार का बड़ादान आश्रम के लिए प्रेरणादायक है, यह सहयोग न केवल आश्रम के संचालन में मदद करेगा बल्कि आश्रम में निवासरत प्रभु जनों की सेवाओं में परिवर्तन लाएगा। अन्य लोगों को भी सेवा के लिए प्रेरित करेगा। अभी आश्रम में 150 प्रभुजन निवासरत हैं। इस बड़े हॉल के निर्माण के पश्चात प्रभुजनों की संख्या 150 के स्थान पर 250 हो जाएगी।

अपना घर आश्रम परिवार की ओर से डॉ.रामावतार एवं डॉ.रेनू अग्रवाल का तिलक एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर सचिव बंटू, वित्त सचिव विनोद गोयल, विमला गर्ग अध्यक्ष अपना घर महिला समिति, उषा मित्तल, बनवारी गर्ग, रवि मोदी, रिंकू गर्ग आदि मौजूद रहे।