
धौलपुर. स्थानीय स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना में चल रहे निर्माण कार्यों का आगरा मंडल के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों को लेकर इंजीनियरों से जानकारी ली और कार्य में गति लाने के दिशा निर्देश भी दिए। बता दें कि स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते स्टेशन से बाहर निकलने में यात्रियों को हो रही परेशानी की समस्याओं को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से अभियान चलाकर खबरों को प्रकाशित कर रहा है। लगातार प्रकाशित खबरों के बाद डीआरएम ने धौलपुर स्टेशन पर यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर जायजा लिया।
अधिकारियों से नवीन एफओबी को लेकर भी चर्चा की। डीआरएम ने यात्रियों से नवीन एफओबी का इस्तेमाल करने को कहा। इससे पहले भी पत्रिका की खबरों के खिलाफ रेलवे प्रशासन के अधिकारी दौरा कर चुके हैं। बता दें कि निर्माण कार्य के दौरान यहां भारी अव्यवस्था बनी हुई थी और मलबा इत्यादि नहीं हटाने से स्टेशन में जाने तक रास्ता बंद हो गया था। पत्रिका की खबरों के बाद रेलवे प्रशासन ने सुध लेते हुए मलबे को हटवाया और रास्ते को सही कराया।
इधर, धौलपुर स्टेशन के अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल होने के बाद यहां करोड़ों रुपए के बजट से निर्माण कार्य होने हैं। निरीक्षण के दौरान डीआरएम अग्रवाल ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म तथा नवनिर्मित पैदल पुल एवं प्रवेश द्वार गुड्स शैड एवं नवनिर्मित स्टेशन भवन के निर्माण को लेकर इंजीनियरों से जानकारी ली। कहीं नैरोगेज लाइन से नया एफओबी को लेकर निरीक्षण किया। जिसके बाद अधिकारियों से मास्टर प्लान पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर राज कुमार वर्मा, इंजीनियर विपिन कुमार, उप मुख्य इंजीनियर गति शक्ति होतम सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव, सहायक सुरक्षा आयुक्त आगरा डीके चौहान, आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव कुमार, सियाराम मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Published on:
20 Dec 2023 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
