
सचिन पायलट के सामने किया आत्मसमर्पण
डकैत जगन के तीन सगे भाई भी है कुख्यात डकैत
-चारों भाई पर दर्ज है ढाई सौ से अधिक मुकदमें
-डांग में चारों भाईयों का दबदबा
धौलपुर. कुख्यात डकैत जगन के तीन भाई भी कुख्यात डकैत है। डांग क्षेत्र में इसका दबदबा चलता है। जगन के भाईयों में सबसे बड़ा भाई लाल सिंह है, जिस पर करीब एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज, जबकि दूसरे नंबर के भाई पान सिंह पर दो दर्जन मामले दर्ज है। जगन तीसरे नंबर का है, जिस पर 116 मामले धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों पर दर्ज है। सबसे छोटा भाई पप्पू गुर्जर है, जिस पर 50 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। अहम बात यह है कि पुलिस अब तक कई बार जगन, लाल सिंह व पान को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन पप्पू को पकड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन नजर आ रहा है। पुलिस के तमाम प्रयास अब तक पप्पू को पकड़ पाने में असफल साबित हुए है। हाल में जगन ने एक दिन में चार वारदातें कर अपने सबसे छोटे भाई पप्पू के पास शरण ली, पप्पू के गिरोह के साथ जगन डांग क्षेत्र में छुपा रहा, लेकिन पुलिस को जरा भी भनक तक नहीं लग सकी। तमाम तलाशी अभियान के बाद जगन को डांग क्षेत्र से बाहर आने ने पुलिस की तमाम व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है।
Published on:
28 Jun 2019 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
