
गिट्टी से भरा डंपर स्लीपर कोच बस से भिड़ा, हादसे में महिला समेत चार यात्री घायल
धौलपुर. शहर में केन्द्रीय बस स्टैण्ड के पास रविवार को आगरा की तरफ जा रही स्लीपर कोच बस में पीछे गिट्टियों से भरा डंपर जा भिड़ा। धक्का लगने से बस आगे चल रही ट्रक से जा टकराई। अचानक हुए हादसे से बस सवार यात्रियों में हडक़ंप मच गया। हादसा से घबराकर कई यात्री बस की खिडक़ी में से कूद पड़े। हादसे में करीब चार यात्री चोटिल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। खास बात ये रही कि तीनों वाहनों की गति धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा होने से हटल गया।
गौरतलब रहे कि हाइवे पर बस स्टैण्ड स्थित फुटओवरब्रिज के पास निजी बस सवारी लेने खड़े रहते हैं। जिससे एक लाइन बाधित हो जाती है।ट्रेफिक पुलिस के हैड कांस्टेबल दीनदयाल शर्मा ने बताया कि स्लीपर बस आगरा की तरफ जा रही थी। इस बीच पीछे से आ रहे गिट्टी लदा डंपर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और डंपर बस से जा भिड़ा। जिससे यात्रियों में हडक़ंप मच गया। हादसे के बाद बस चालक भी नियंत्रण खो बैठा और आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। जिससे बस आगे और पीछे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अचानक हुई घटना से यात्री बस में से निकल कर बाहर आ गए। सूचना पर यातायात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को मौके से हटकर जाम को खुलवाया। मौजूद लोगों ने बताया कि स्लीपर बस आगरा बस स्टैंड से आगरा की ओर रवाना हुई थी, तभी आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिस वजह से बस के आगे का हिस्सा ट्रक से जा टकराया। इसी दौरान पीछे से आ रहा डंपर भी जा भिड़ा। दुर्घटना से बस सवार महिला सुनीत पत्नी भीकाराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि अन्य दो-तीन यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
Published on:
01 Oct 2023 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
