13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारात निकासी के दौरान दबंगों ने किया दूल्हों पर हमला

सैंपऊ कस्बे के राजा का नगला गांव में निकरोसी के दौरान गांव के ही दर्जनों हमलावरों ने दो दूल्हों पर हमला कर दिया। हमले में घायल हुए दूल्हे बारातियों के साथ थाने पहुंचे और लूटपाट और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए। शिकायत पर पुलिस ने घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
बारात निकासी के दौरान दबंगों ने किया दूल्हों पर हमला Bullies attacked grooms during wedding procession

- नकदी व अंगूठी इत्यादि छीनने का आरोप

- राजा के नगला गांव की घटना

dholpur, सैंपऊ कस्बे के राजा का नगला गांव में निकरोसी के दौरान गांव के ही दर्जनों हमलावरों ने दो दूल्हों पर हमला कर दिया। हमले में घायल हुए दूल्हे बारातियों के साथ थाने पहुंचे और लूटपाट और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए। शिकायत पर पुलिस ने घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार राजा नगला गांव निवासी सुभाष पुत्र लक्खो एवं केशव पुत्र लक्खो जाटव की बारात आगरा जा रही थी। बारात घर से दूल्हे की निकरासी करती हुई सडक़ पर पहुंची तो उसी दरमियान गांव के ही दर्जनों लोगों ने किसी बात को लेकर हमला कर दिया। जिससे बारातियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार गांव राजा का नगला में दो पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही थी। निकरासी के दौरान किसी बात को लेकर एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने दूल्हे व उसके साथियों के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है। दूल्हे के परिजनों ने बताया कि बारात दूल्हे के साथ घर से निकरासी करती हुई सडक़ मार्ग पर पहुंची, जहां से दूल्हे देवताओं को पूजने जा रहे थे।

आरोप है कि उसी दरमियान मोटी पुत्र मुकेश, सुमित पुत्र नीटू, सोनू पुत्र विजेंद्र, प्रिंस पुत्र नीटू, मुकेश पुत्र हरि सिंह ने एक राय होकर हमला बोल दिया और दूल्हे से दो सोने की जंजीर, दो अंगूठी, 20 हजार नगदी व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। दूल्हे के साथ थाने पहुंचे दर्जनों लोगों ने पुलिस से आरोपियों को पकडऩे की गुहार लगाई। उधर, पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।