27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोट देने पहुंचे पूर्व सीएम राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह तो पत्नी निहारिका ने लगाई अंगुली पर स्याही

Dushyant Singh Casting Vote with Wife Niharika for Lok Sabha Election

2 min read
Google source verification
dushyant

धौलपुर।

लोकसभा चुनाव ( lok sabha election 2019 ) के मध्यनजर राजस्थान में 12 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है। सभी नेताओं समेत आम लोग उत्साह से मतदान करते दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश में 1 बजे तक 42.60 प्रतिशत मतदान हो चुका है। धौलपुर में प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह ( dushyant singh ) ने पंचायत समिति स्थित मतदान केन्द्र में अपना वोट डाला। उनके साथ पत्नी निहारिका सिंह ( Niharika Singh ) भी थी। दुष्यंत जब वोट डालने बूथ पर पहुंचे तो पत्नी निहारिका ने उनकी अंगुली पर स्याही का निशान लगाया। ये सब नजारा देख वहां मौजूद हर कर्मचारी मुस्कुरा उठा। आपको बता दें कि दुष्यंत सिंह खुद भी भाजपा के प्रत्याशी है और झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में खड़े हैं। उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा ( ष्टशठ्ठद्दह्म्द्गह्यह्य ष्टड्डठ्ठस्रद्बस्रड्डह्लद्ग क्कह्म्ड्डद्वशस्र स्द्धड्डह्म्द्वड्ड ) से है।

कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर
वहीं इधर धौलपुर संसदीय क्षेत्र से कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के मनोज राजौरिया तथा कांग्रेस के संजय जाटव के बीच माना जा रहा है। अन्य प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी से रामकुमार बैरवा, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से जीतराम बैरवा तथा प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी से विजय बाबू चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। संसदीय क्षेत्र के 18 लाख 10 हजार 574 मतदाता लोकतंत्र के पर्व में मतों की आहुति देंगे। इनमें 807207 मतदाता धौलपुर में हैं, जबकि 1003367 करौली जिले में शामिल हैं। मतदान के लिए संसदीय क्षेत्र में कुल 1987 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 1055 केन्द्र करौली तथा 932 केन्द्र धौलपुर में बनाए हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2009 में करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के अस्तित्व में आने के बाद इस सीट पर यह तीसरा चुनाव हो रहा है।

विधानसभा क्षेत्र बसेड़ी में 18 7170, बाड़ी में 216 194, धौलपुर में 206 006 , राजाखेड़ा में 1978 37, टोडाभीम में 258 474, हिण्डौन में 2556 40, करौली में 236 323 एवं सपोटरा में 252950 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि 6 मई को होने वाले मतदान में 971425 पुरुष, 8 34218 महिलाएं, 14 थर्ड जेन्डर मतदाता सहित कुल 18 लाख 05 हजार 6 57 मतदाता सहित 4917 सर्विस वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।