
- जिला कलक्टर ने लिया संज्ञान, बेसमेंट के संचालन भवनों की जांच को दिए निर्देश
- तीन सदस्यी टीम चार दिन में जांच करके देगी रिपोर्ट
धौलपुर. दिल्ली बेसमेंट हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला प्रशासन को बेसमेंट में होने वाले प्रत्येक संचालन की जांच और कार्रवाई के आदेश दिए थे। तीन दिन का समय बीतने के बावजूद जिला प्रशासन की नींद नहीं टूटी। अफसरों ने मुख्यमंत्री के आदेश को भी अनदेखा कर दिया।
हालांकि, जिला कलक्टर ने पत्रिका की खबर का संज्ञान लेकर बेसमेंट में कोचिंग संचालन पर सख्ती दिखाई है। बेसमेंट में ई-लाइब्रेरी के संचालन का कोई प्रविधान नहीं है। यदि संचालन मिलता है तो ऐसे संचालकों के विरुद्ध कराई जाएगी। संचालन की जांच के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए है जिसके बाद नगर परिषद ने जांच के लिए टीम गठित की। पत्रिका ने शुक्रवार के अंक में ‘यहां बेसमेंट में अफसर बनाने की फैक्ट्री’ शीर्षक से बेसमेंट में संचालित हो रहीं ई-लाइब्रेरी की पड़ताल प्रकाशित की। जिला मुख्यालय पर बिना अनुमति के संचालित 22 ई-लाइब्रेरी की मनमानी के साथ नियम भी प्रकाशित किए। खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा को सभी बेसमेंट, बिना अनुमति के निमार्ण की जांच कर उनके संचालकों के लिए नोटिस जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उधर आयुक्त ने तीन सदस्य टीम गठित की है। यह टीम 4 दिन में रिपोर्ट तैयार करके अधिकारियों को सौंपेगी। इस टीम में मोहित शर्मा, प्रभा फौजदार, दीपक गोयल सहित दो अन्य लिपिक शमिल है। जो शनिवार से सुबह-शाम शहर में बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी व अन्य की रिपोर्ट तीन दिन बनाकर तैयार करेंगे।
शिक्षा विभाग ने दिखाई सुस्ती
शहर में बेसमेंट में संचालित ई-लाइब्रेरी को लेकर इनकी पड़ताल को लेकर अभी तक शिक्षा विभाग के स्तर से काेई जांच पड़ताल नहीं की गई। शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्रवाई में सुस्ती दिखाकर रहे है। जबकि इनको शहर में हर स्थान पर संचालित शिक्षण संस्थान के बारे में सबकुछ जानकारी है। लेकिन उसके बाद भी चुप्पी साधे हुए है।
बेसमेंट प्रकरण को लेकर नगर परिषद को जांच के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे सभी निर्माणों की जांच कर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- श्रीनिधि बी टी, जिला कलक्टर धौलपुर
Published on:
04 Aug 2024 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
