गौरतलब रहे कि बरसात के दौरान शहर की गई कॉलाेिनयां जलमग्न रही थी। पानी निकासी नहीं होने से लोग घरों में कैद होकर रह गए थे। कई कॉलोनी के लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया और प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम को ज्ञापन भी सौंपा। उधर, जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने समस्या को लेकर दो दफा इलाके में भ्रमण किया और जल निकासी कराने के लिए नगर परिषद प्रशासन को सख्त हिदायत भी दी।
मरम्मत और हो सकेगा डायवर्जन शहर की कई कॉलोनियों में डली सीवरेज लाइन के विभिन्न कारणों से क्षतिग्रस्त और चौक होने से सीवरेज ओवरफ्लो हो रही है। गंदा पानी बाहर निकल रहा है। वहीं, हाल में हुई भारी बरसात से समस्या और बढ़ गई। समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद प्रशासन ने सीवरेज लाइन की मरम्मत और डायवर्जन के लिए 12.19 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयारी की है। नगर परिषद की वित्तीय स्थिति दयनीय होने से कार्य करपाना संभव नहीं है। जिला कलक्टर ने शहर की प्रमुख समस्या को देखते हुए डीपीआर राशि को विभाग की किसी योजन मद में अनुमोदित किए जाने को लेकर स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखा है।
चैम्बरों में से निकल रहा गंदा पानीबाड़ी और सैंपऊ रोड समेत अन्य कई कॉलोनियों में सीवरेज लाइन के चैम्बरों से लगातार गंदा पानी बाहर निकल रहा है। पानी बाहर आने से कॉलोनियों के रास्ते में जलभराव हो रहा है। हाल ये है कि गंदा पानी भरने से लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन चैम्बरों में कई दफा पानी निकासी हो चुकी है लेकिन कुछ घंटे बाद ही स्थिति जस की तस बन जाती है।
– शहर की कुछ कॉलोनियों में जल निकासी समस्या को लेकर नगर परिषद की ओर से 12.19 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार करवाई है। डीपीआर राशि को अनुमोदित के लिए स्वायत्त शासन विभाग को पत्र लिखा है। समस्या के निराकरण के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
– श्रीनिधि बी टी, जिला कलक्टर, धौलपुर