27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्युत निगम इंजीनियरों ने एसई पर गंभीर आरोप, अवकाश पर जाने की चेतावनी

विद्युत निगम के इंजीनियरों ने अधीक्षण अभियंता पर द्वेष भाव से कार्रवाई करने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी को मुख्यमंंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें चेतावनी दी कि शिकायतों की जांच तीन दिवस में उच्च स्तर पर की जाए नहीं तो धौलपुर वृत के समस्य अभियंता सामूहिक रूप सेअवकाश पर जाने पर मजबूर होंगे।

2 min read
Google source verification
विद्युत निगम इंजीनियरों ने एसई पर गंभीर आरोप, अवकाश पर जाने की चेतावनी Electricity Corporation engineers made serious allegations against SE, threatened to go on leave

- दबाव में लाने और गलत सूचना अधिकारियों को देने का आरोप

- जिला कलक्टर को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

धौलपुर. विद्युत निगम के इंजीनियरों ने अधीक्षण अभियंता पर द्वेष भाव से कार्रवाई करने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी को मुख्यमंंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें चेतावनी दी कि शिकायतों की जांच तीन दिवस में उच्च स्तर पर की जाए नहीं तो धौलपुर वृत के समस्य अभियंता सामूहिक रूप सेअवकाश पर जाने पर मजबूर होंगे।

ज्ञापन में कहा कि आरोप लगाया कि अधीक्षण अभियंता ने अपने कार्यालय में कुर्सी के पास चार्जशीट और नोटिसों का छापाखाना तैयार कर रखा है। आरोप है कि ये उच्च वर्ग के अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए प्रतिदिवस झूठे, तथ्यहीन कारण बताओ एवं चार्जशीट ड्राफ्ट की जा रही हैं। जिसमें छिपी कुटिल मंशा एसई खुद जानते हैं। कई बार इंजीनियरों ने इनसे वार्ता की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आरोप है कि जिस फाइल को यह निकालना चाहते हैं उसे निकाल देते हैं और जिसकी मंशा नहीं है उसमें कई कमी बताते हुए अटका कर रखते हैं और इंजीनियरों पर दोषारोपण करने का प्रयास होता है।

आरोप है कि अधीक्षण अभियंता जिला कलक्टर और प्रभारी मंत्री की बैठकों में शामिल नहीं होकर इंजीनियरों को भेजते हैं, जिससे खुद की कार्यशैली प्रकट नहीं हो जाए। आरोप है कि अधीक्षण अभियंता अपने चहेते ठेकेदारों को बिना इंजीनियर की सहमति के एलओआई वर्क ऑर्डर जारी किए जाते हैं। जिसके चलते ठेकेदारों पर अधिक लोड हो जाता है और समय पर कार्य नहीं होने से विभाग की छबि धूमिल हो रही है। भीषण गर्मी के दौरान भी अभी तक एक भी इंजीनियरों की इन्होंने बैठक नहीं बुलाई। सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है। ज्ञापन के समय एक्सईएन बाड़ी गोविंद सिंह, एईएन बाड़ी पुष्पेन्द्र सिंह, बसेड़ी एईएन बीएस मीना, बाड़ी आरडी मीना, सरमथुरा परवेन्द्र सिंह,अधिशासी अभियंता सीडी विवेक शर्मा, अधिशासी अभियंता (एमएडंपी) जीपी मीना, एईएन द्वितीय अनुराग मित्तल, जेईएन राजाखेड़ा मयंक मिश्रा, अमित जाटौली, मनियां बिजेन्द्र सिंह, सरानी आकाश शिवहरे, ओम विश्नोई आदि मौजूद रहे।