24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शत प्रतिशत राजस्व बसूली के लिए विद्युत विभाग ने चलाया अभियान

बाड़ी में विद्युत विभाग शहरी तथा ग्रामीण दोनों ही इलाकों में बकाया राशि को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है। जिसके चलते एक बड़ी राशि की वसूली भी की गई है।

2 min read
Google source verification
शत प्रतिशत राजस्व बसूली के लिए विद्युत विभाग ने चलाया अभियान Electricity department launched campaign to recover 100% revenue

35 लाख की राशि बकाया होने पर 10 ट्रांसफार्मर हटाए

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार जारी है कार्रवाई

dholpur. बाड़ी में विद्युत विभाग शहरी तथा ग्रामीण दोनों ही इलाकों में बकाया राशि को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है। जिसके चलते एक बड़ी राशि की वसूली भी की गई है।

जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उपखंड में वसूली के लिए सहायक अभियंता आरडी मीणा के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण कुलदीप शर्मा, कनिष्ठ अभियंता शहर अवधेश कुमार व कनिष्ठ अभियंता आयुष राज गुप्ता ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बकाया वसूल रहे हैं। जिसके चलते पड़े पैमाने पर राजस्व की वसूली के साथ कई विद्युत कनेक्शन भी काटे गए जा रहे हैं। राजस्व वसूली अभियान के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लगभग 35 लाख बकाया होने पर ग्रामीण क्षेत्र के तकरीबन 10 विद्युत ट्रांसफार्मर हटाए गए तो वहीं बकाया राशि भी वसूली और करीब 20 कृषि उपभोक्ताओं पर 15 लाख बकाया राशि होने के कारण उनके विद्युत ट्रांसफार्मर की सप्लाई बंद की गई।

शहरी क्षेत्र से 25 विद्युत कनेक्शन काटे

बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। जिसके तहत लगभग 25 घरेलू विद्युत उपभोक्ता की सप्लाई बंद की गई। मौके पर कटे हुए कनेक्शन की जांच की गई तथा उनकी सतर्कता जांच प्रतिवेदन तैयार किए गए। करीब 30 लाख की बकाया राशि पर गांव नयापुरा, बिजौली की विद्युत सप्लाई भी बंद की गई। ग्रामीण क्षेत्र में गांव डोडे का पूरा, मठ गुसाई, मठ नीमखेड़ा, लहक पुरा, कांसोटी खेड़ा, अहमदपुर, मत्सुरा आदि गांव से विद्युत ट्रांसफार्मर उतारे गए।

राशि जमा करने लोगों को किया प्रोत्साहित

कार्रवाई के दौरान तमाम विद्युत बिल बकायादारों को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने समझाया और समय पर बकाया राशि जमा करने का आग्रह किया। कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ तमाम कर्मचारी भी उपस्थित रहे।