
- घटना को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने जताया रोष
dholpur. कौलारी थाना क्षेत्र के चितौरा फीडर के कर्मचारी के साथ ग्रामीणों ने उस समय मारपीट कर दी, जब वह बकाया वसूली करने हुए थे। घटना को लेकर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है। चितौरा फीडर पर कार्यरत फीडर इंचार्ज भीम सिंह 23 हजार रुपए की बकाया राशि लेने चितौरा गांव गए थे।
कर्मचारी का आरोप है कि यहां पर कृष्णा पत्नी लक्ष्मी नारायण, बंटू पुत्र रामनाथ त्यागी ने उससे दुव्र्यवहार करते हुए मारपीट की और बाइक में तोडफ़ोड़ की। कर्मचारी ने घटना की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही निगम कर्मचारी लामबंद हो गए तथा सैंपऊ उपखंड मुख्यालय पहुंच कर विद्युत विभाग के कार्यालय के बाहर नारे लगा आक्रोष जताया। उधर, ग्रामीणों का आरोप है कि कर्मचारी परेशान कर जबरन अवैध वसूली करते हैं। सैंपऊ के सहायक अभियंता पुष्पेन्द्र चौधरी ने बताया कि कर्मचारी बकायादारों से वसूली करने गया था। ग्रामीणों ने कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। जिसकी शिकायत पीडि़त कर्मचारियों ने पुलिस को दी है। पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। अवैध वसूली जैसी कोई बात है तो संबंधित आकर कार्यालय शिकायत करें, जिससे कार्रवाई हो सके।
Published on:
14 Feb 2025 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
