scriptबकाया वसूली करने गए विद्युत कर्मियों से मारपीट | Electricity workers who went to collect dues were beaten up | Patrika News
धौलपुर

बकाया वसूली करने गए विद्युत कर्मियों से मारपीट

कौलारी थाना क्षेत्र के चितौरा फीडर के कर्मचारी के साथ ग्रामीणों ने उस समय मारपीट कर दी, जब वह बकाया वसूली करने हुए थे। घटना को लेकर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है। चितौरा फीडर पर कार्यरत फीडर इंचार्ज भीम सिंह 23 हजार रुपए की बकाया राशि लेने चितौरा गांव गए थे।

धौलपुरFeb 14, 2025 / 07:22 pm

Naresh

बकाया वसूली करने गए विद्युत कर्मियों से मारपीट Electricity workers who went to collect dues were beaten up
– घटना को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने जताया रोष

dholpur. कौलारी थाना क्षेत्र के चितौरा फीडर के कर्मचारी के साथ ग्रामीणों ने उस समय मारपीट कर दी, जब वह बकाया वसूली करने हुए थे। घटना को लेकर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है। चितौरा फीडर पर कार्यरत फीडर इंचार्ज भीम सिंह 23 हजार रुपए की बकाया राशि लेने चितौरा गांव गए थे।
कर्मचारी का आरोप है कि यहां पर कृष्णा पत्नी लक्ष्मी नारायण, बंटू पुत्र रामनाथ त्यागी ने उससे दुव्र्यवहार करते हुए मारपीट की और बाइक में तोडफ़ोड़ की। कर्मचारी ने घटना की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही निगम कर्मचारी लामबंद हो गए तथा सैंपऊ उपखंड मुख्यालय पहुंच कर विद्युत विभाग के कार्यालय के बाहर नारे लगा आक्रोष जताया। उधर, ग्रामीणों का आरोप है कि कर्मचारी परेशान कर जबरन अवैध वसूली करते हैं। सैंपऊ के सहायक अभियंता पुष्पेन्द्र चौधरी ने बताया कि कर्मचारी बकायादारों से वसूली करने गया था। ग्रामीणों ने कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। जिसकी शिकायत पीडि़त कर्मचारियों ने पुलिस को दी है। पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। अवैध वसूली जैसी कोई बात है तो संबंधित आकर कार्यालय शिकायत करें, जिससे कार्रवाई हो सके।

Hindi News / Dholpur / बकाया वसूली करने गए विद्युत कर्मियों से मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो