
sepau CHC light
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंपऊ पर बिजली चोरी करने का मामला सामने आया है। शनिवार शाम को विद्युत निगम के अभियंताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर बिजली मीटर की जांच की तो पाया कि मीटर का प्रीपेड बैलेंस खत्म हो जाने पर उसे रिचार्ज कराने के बजाए अवैध तरीके से सीधे कनेक्शन जोड़ लिया गया और चोरी की लाइट से ही स्वास्थ्य केंद्र को रोशन किया जा रहा था।
इससे विद्युत निगम को खुलेआम चपत लगाए जाने का मामला सामने आया। सहायक अभियंता सुरेश जादौन ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर विद्युत के प्रीपेड मीटर का पैसा खत्म हो जाने के बाद रिचार्ज कराने की बजाए नियमों को ताक पर रख चोरी से बिजली जलाई जा रही है। मरीजों की समस्या को देखते हुए बिजली कनेक्शन तो नहीं काटा है, पर वीसीआर भर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
19 Feb 2017 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
