
इंजीनियरिंग कॉलेज को एआईसीटीई से मिली मान्यता, कंप्यूटर साइंस शाखा खुली
धौलपुर. राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय धौलपुर जो पूर्व में भरतपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में संचालित था। कॉलेज को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मान्यता मिल गई है। उक्त कॉलेज का साल 2017 में अस्थाई तौर पर भरतपुर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में हो रहा था। कॉलेज के पास उस समय अपना कोई भवन नहीं था। साल 2020 में कॉलेज को धौलपुर पीजी कॉलेज कैंपस की 16 बीघा जमीन आवंटित हुई। अभियांत्रिकी महाविद्यालय की शैक्षिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जो अंतिम चरण में है। गौरतलब रहे कि धौलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की बजट घोषणा साल 2014-15 के राज्य बजट में हुई थी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ.बीएल गुप्ता ने बताया कि शिक्षण कार्य कॉलेज की मूल इमारत में करने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। जिस पर एआईसीटीई में चेंज ऑफ साइट के लिए आवेदन किया। साथ ही कॉलेज में नवीन कंप्यूटर ब्रांच में भी अप्लाई किया। करीब तीन-चार राउंड के प्रयासों के बाद अभियांत्रिकी महाविद्यालय धौलपुर को एआईसीटीई से मान्यता मिल गई है। साथ ही कॉलेज में कंप्यूटर ब्रांच में भी प्रवेश की मान्यता मिल गई। कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह राजस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया (आरईएपी) के तहत होगी। विद्यार्थी आरईएपी 2023 की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिसकी अंतिम तारीख 28 जून 2023 है। हालांकि, तिथि बढऩे की भी संभावना है। वहीं, विद्यार्थी अधिक जानकारी 8952095172, 6376676129 व 6376229982 पर कर सकते हैं।
इन ब्रांच में ले सकेंगे प्रवेश
धौलपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्तमान में छह ब्रांच में विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। इसमें सिविल इंजीनियरिंग 54 सीट, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (एआई एंड एमएल) 60, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 30, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग 54, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 30 एवं खनन अभियांत्रिकी 54 सीट शामिल हैं।
45 फीसदी से उत्तीर्ण विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन
धौलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में बारहवीं कक्षा में विज्ञान-गणित विषय से 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसमें वार्षिक फीस 60 हजार रुपए हैं। प्रवेश प्रक्रिया राजस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया (आरईएपी) के जरिए होगी।
Published on:
26 Jun 2023 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
