22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 रुपए साल प्रीमियम के बाद भी सुरक्षा कवच से छूट रहे ग्राहक

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना -20 रुपए साल प्रीमियम के बाद भी सुरक्षा कवच से छूट रहे ग्राहक

2 min read
Google source verification
Even after paying a premium of Rs 20 per year, customers are being left out of the security cover.

20 रुपए साल प्रीमियम के बाद भी सुरक्षा कवच से छूट रहे ग्राहक

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana news: धौलपुर. केन्द्र सरकार की ओर से साल 2015 में शुरू की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की गई थी। इसमें बैंकों के ग्राहकों को एक रुपए 60 पैसे में दो लाख रुपए का सुरक्षा कवच मिलता है। लेकिन जिले में जागरुकता की कमी के चलते इसका लाभ बेहद सीमित ग्राहक ही उठा पा रहे हैं। जिला वर्तमान में योजना का लाभ ग्राहकों को देने में पिछड़ रहा है। जिले में मात्र करीब 2.82 लाख ग्राहक ही इस सुरक्षा कवच में हैं। उधर, गत दिनों बैंक अधिकारियों की जिला कलक्टर ने बैठक ली। जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का दायदा बढ़ाने के निर्देश दिए।

बता दें कि जिले में 15 लाख से अधिक खाते संचालित हंै। जिसमें से केवल 8 लाख ग्राहक इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र श्रेणी में हैं। लेकिन विभागीय अधिकारियों की कमी के कारण वर्तमान में केवल 2 लाख 82 हजार ग्राहक इस बीमा योजना का कवच में हैं। इस बीमा को शुरू करने के लिए ग्राहकों को हर साल केवल 20 रुपए की धनराशि ही देनी पड़ती थी। वहीं प्रति महीने 1 रुपए 60 पैसे उनके खाते से काट लिया जाता है। जो बीमा की प्रीमियम में जमा हो जाता है। जिससे ग्राहकों को दुर्घटना हानि होने पर दो लाख रुपए पीडि़त परिवार को दी जाती है।

ग्राहकों के लिए मददगार हो रही साबित योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है। योजना में भारी भरकम प्रीमियम राशि जमा करने की जरूरत नहीं होती है। साल में सिर्फ 20 रुपए जमा करने से ग्राहकों को योजना का लाभ मिल जाता है। ग्रामीण क्षेत्र ग्राहकों के लिए भी इस प्रीमियम राशि का भुगतान करना आसान है। जिले के राजाखेड़ा के मछरिया गांव के रहने वाले निशार खां की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। बीमा होने से उनके बेटे को बीमा की दो लाख रुपए की राशि दी गई। वहीं दूसरे दूसरे बाड़ी के मालादेवी की अचानक मृत्यु हो गई थी। जिसमें उनके बेटे पुरुषोतम को बीमा की दो लाख रुपए की राशि बैंक की तरफ से अगस्त माह में दी गई।

बीमा श्रेणी में आने वाले ग्राहक

- व्यक्ति की आयु 18 साल से 70 साल के मध्य होनी चाहिए

- योजना आकस्मिक मृत्यु, पूर्ण और आंशिक विकलांगता और स्थायी विकलांगता के लिए कवरेज

- हर साल खाते सेे 12 रुपए जमा होगें बीमा राशि में

- हर साल इसको रिन्यूवल कराना होगा

- दुर्घटना होने पर दो लाख रुपए की राशि परिवार के सदस्य को मिलेगी।

- किसी भी जिले की बैंक में ग्राहक का खाता हो

- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को लेकर सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं। इसको लेकर सभी के साथ बैठक भी की है। वर्तमान में जिले में बीमा के कवरेज में कम ग्राहक हैं। अन्य ग्राहकों को जोडऩे के लिए बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं।

- मंगेश कुमार, एलडीएम धौलपुर