24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेक्टर-ट्रॉलियों की रफ्तार के सामने SDM की गाड़ी को भी देनी पड़ी साइड, पुलिस ने 3 ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को किया जप्त

धौलपुर एसडीएम की नजर बेलगाम दौड़ रहे ट्रेक्टर-ट्रॉलियों पर पड़ी। रफ्तार इस कदर थी कि एसडीएम के चालक को भी एक बारगी वाहन को साइड में करना पड़ा।

2 min read
Google source verification
Dholpur News

धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में मांगरोल मार्ग पर मिट्टी से भरे ट्रेक्टरों ट्रॉलियों की रफ्तार से हडक़ंप मच गया। इस दौरान मौके से निकल रही धौलपुर एसडीएम डॉ.साधना शर्मा की नजर बेलगाम दौड़ रहे ट्रेक्टर-ट्रॉलियों पर पड़ी। रफ्तार इस कदर थी कि एसडीएम के चालक को भी एक बारगी वाहन को साइड में करना पड़ा। एसडीएम ने बाद में तहसीलदार को सूचना दी।

जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया है। उधर, एसडीएम ने ट्रेक्टर से हादसा होने की खबरों से इनकार किया है। कहा कि असुरक्षित तरीके और बिना रजिस्टे्रशन नम्बर के मिट्टी ढोह रहे ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को देख कार्रवाई के निर्देश दिए थे। प्रारम्भिक जांच में अवैध रूप से मिट्टी खनन कर परिवहन होना सामने आया है। पूरा घटनाक्रम गुरुवार शाम का है।

एसडीएम डॉ.शर्मा सरकारी वाहन से गुरुवार शाम को मढ़ा भाऊ ग्राम पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय जिला कलक्टर की जनसुनवाई कार्यक्रम में जा रही थीं। मनियां थाना क्षेत्र में मांगरौल रोड से होकर गाड़ी गुजरी तो अनियंत्रित ट्रेक्टर ट्रॉलियों की रफ्तार ने एसडीएम को चौका दिया। घनी आबादी एवं सडक़ पर आगे चल रहे सीसी निर्माण कार्य के बावजूद ट्रेक्टर तेजी से दौड़ रहे थे, जिससे हादसे की आशंका दिखी। इस बीच एसडीएम की गाड़ी देख चालक ने और रफ्तार बढ़ा दी। जिस पर एसडीएम चालक ने गाड़ी को साइड की तरफ ले लिया और ट्रेक्टर-ट्रॉलियों गुजर गई।

जिस पर उन्होंने तहसीलदार देवेन्द्र तिवारी को सूचना दी। जिस पर उन्होंने पुलिस को बताया। पुलिस ने मौके से भागे तीनों ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया है। अचानक हुई घटना से इलाके में हडक़ंप मच गया। तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने बताया कि एसडीएम की गाड़ी को देख सभी ट्रेक्टर चालक कार्रवाई की भय से भयभीत हो गए जिससे उन्होंने रफ्तार अधिक कर दी। रोकने पर भी ट्रैक्टरों को रोका नहीं गया रफ्तार अधिक होने से ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गए। जिस पर पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई।

दो दिन पूर्व बजरी के ट्रेक्टरों ने धौलपुर में बरपाया था कहर

इधर, धौलपुर शहर में गुलाब बाग चौराहे पर मंगलवार को दोपहर के समय चंबल बजरी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंद डाला इस दौरान 17 वर्षीय बेटी दीक्षा पुत्री गीतम निवासी कासगंज हिनोता की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं गीतम बुरी तरह घायल हो गया था। ट्राफिक प्वाइंट के समीप सरेआम अवैध चंबल बजरी के ट्रैक्टरों से हुई घटना को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं, लेकिन आम जन की लगातार इन ट्रेक्टरों के कहर से जान जा रही हैं जिसको लेकर कोई भी सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

वह जनसुनवाई कार्यक्रम में जा रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को देख उन्होंने तहसीलदार को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे। ट्रेक्टर चालकों के गाड़ी में टक्कर मारने जैसी कोई घटना नहीं हुई। ट्रेक्टर बिना नम्बरी थे और अवैध रूप से मिट्टी परिवहन कर रहे थे। जिस पर इन्हें जप्त किया है।

-डॉ.साधना शर्मा, एसडीएम धौलपुर

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां ग्राम पंचायत पर ताला लगा मिला तो गुस्साए कलक्टर, वीडीयो को किया निलंबित