
रंगोत्सव के दौरान शिक्षकों की नृत्य प्रस्तुति से हर कोई रह गया हैरान, देखें वीडियो
रंगोत्सव के दौरान शिक्षकों की नृत्य प्रस्तुति से हर कोई रह गया हैरान, देखें वीडियो
रंगोत्सव में शिक्षकों ने दी प्रस्तुतियां, हुए पुरस्कृत
धौलपुर. शिक्ष विभाग की ओर से पहली बार शिक्षकों की प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिए रंगोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बाडा हैदरशाह में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपनी-अपनी कलाओं की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा मुकेश कुमार गर्ग ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से की। प्रतियोगिता की 6 विद्याओं में 42 सम्भागियों ने भाग लिया। जिसमें नृत्य-शस्त्रीय में आरती बागडिय़ा अध्यापक राउप्रावि समौला ने प्रथम, वादन पारम्परिंक लोक गीत में भूपेन्द्र कुमार शर्मा अध्यापक राउमावि रहरई ने प्रथम, वादन शास्त्रीय में शारदा शर्मा अध्यापिका राबामावि बाडा हैदरशाह ने प्रथम, गायन शास्त्रीय में संजीव कुमार बघेला व्याख्याता राउमावि बसईनीम ने प्रथम, रजनी मित्तल व. अध्यापिका राबामावि सरानीखेड़ा ने द्वितीय, निवेदिता शर्मा व. अध्यापिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गायन प्रारम्परिक लोक गीत विमलेश शर्मा अध्यापिका राबामावि बाडा हैदरशाह ने प्रथम, विनोद कुमार शर्मा अध्यापक राउमावि अब्दुलपुर ने द्वितीय तथा नीतू अध्यापिका राउप्रावि बहादरपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।अध्यक्षता कर रहे गर्ग ने विजेता संभागियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में पूर्ण तैयारी के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कहा कि इस प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से व्यक्ति का सर्वागीण विकास होता है। इस मौके पर प्राचार्य डाइट महेश कुमार मंगल ने इस प्रकार की गतिविधियों में शिक्षकों को अधिक से अधिक जुडकऱ विद्यार्थियों को जोडऩे का मार्ग प्रसस्थ करने की बात कहीं। इस अवसर पर कला उत्सव के जिला स्तरीय विजेता संभागियों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रंगोत्सव प्रतियोगिता के विजेता शिक्षकों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण-पत्र दिए गए। इस मौके पर नरेश कुमार जैन, बबीता पाराशर, गोविन्द गर्ग, मदन लाल शर्मा, हरिगोपाल, मनोज गुप्ता, राजेन्द्र यादव, ललित मित्तल दिलीप शर्मा एमआईएस ने निर्णायक की भूमिका एवं सहयोग प्रदान किया।
Published on:
06 Jan 2022 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
