2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दवा-दारू को छोड़कर सब कुछ रहा बंद, सड़कें रही सूनी, प्रशासन रहा सर्तक

धौलपुर. जिले में शुक्रवार शाम को लगे वीकेंड लॉकडाउन के बाद शनिवार को शहर व कस्बों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान शहर में केवल दवा और शराब की दुकानें ही खुली नजर आई। जबकि सब्जी मण्डी, दूध की दुकानों व शहर अस्पतालों में लोगों के आवाजाही नजर आई। लॉकडाउन की पालना कराने के लिए

2 min read
Google source verification
Everything remains closed except medicine, roads remain deserted, administration remains alert

दवा-दारू को छोड़कर सब कुछ रहा बंद, सड़कें रही सूनी, प्रशासन रहा सर्तक

दवा-दारू को छोड़कर सब कुछ रहा बंद, सड़कें रही सूनी, प्रशासन रहा सर्तक
-चिकित्सक व दवा दुकानों पर रही भीड़
धौलपुर. जिले में शुक्रवार शाम को लगे वीकेंड लॉकडाउन के बाद शनिवार को शहर व कस्बों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान शहर में केवल दवा और शराब की दुकानें ही खुली नजर आई। जबकि सब्जी मण्डी, दूध की दुकानों व शहर अस्पतालों में लोगों के आवाजाही नजर आई। लॉकडाउन की पालना कराने के लिए शहर में संबंधित थाना पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस जाप्ता जगह-जगह मोर्चा संभाले हुए नजर आया। वहीं, जिला प्रशासन के दल भी बाजार क्षेत्र में दिनभर दौरा करते हुए माइक के जरिए लोगों को कोरोना की गाइड लाइन की पालना करने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर की चैन तोडऩे के लिए जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार के निर्देश पर शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। इन निर्देशों की पालना में जिला पुलिस व प्रशासन ने शुक्रवार शाम को शहर व कस्बों में फ्लैग मार्च करते हुए बाजारों में बंद कराया गया। इस दौरान चिकित्सकीय सेवाओं, दूध की दुकानों एवं मेडीकल स्टोर व शराब की दुकानों को इस बंदी से दूर रखा गया। शहर में चिकित्सकों के यहां पर लोगों की भीड़ नजर आई, यहां लोग झुण्ड बनाकर बैठे हुए नजर आए। इस दौरान शहर में घूमने वाले पुलिस व प्रशासन के दल ने भी इन्हें नजर अंदाज रखा।

सड़कें रही सूनी, प्रशासन रहा सर्तक
वीकेंड लॉक डाउन के चलते शनिवार के दिन शहर सहित कस्बों के सभी बाजार पूर्णतया बंद रहे। इस दौरान शहर के लाल बाजार, हलवाई खाना, जगन चौराहा, गुलाब बाग, जगदीश तिराहा आदि क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठान व दुकानें भी बंद रही। बाजार बंद होने के कारण जिलेभर की सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान शहर उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज व तहसीलदार मय टीम के शहर के बाजार क्षेत्र में दौरा करते हुए माइक के जरिए कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील करते हुए नजर आए।
गली-मोहल्ला में रहा लोगों जमाबड़ा
बंद के दौरान बाजार क्षेत्र की गलियों में जगह-जगह लोग बैठे नजर आए। कई लोग सड़क पर ताश व लूडो खेलते हुए भी दिखे। इस दौरान प्रशासन की गाडिय़ां पहुंचने के लोगों को भागते हुए भी देखा गया। बाजार में लोग बेवजह घूमते हुए भी नजर आए।

नजर नहीं आए ठेल-ढकेल
बंद को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर खड़े होने वाले ठेले व ढकेल भी नजर आए। इससे पहले जिला प्रशासन के दल ने ठेल व ढकेल वालों के साथ बैठक करते हुए साप्ताहिक बंदी को सफल बनाने का आह्वान किया था। इसका सभी जनों ने समर्थन किया, जिसका असर इस बार शनिवार को भी देखने को मिला।
बाजार में पुलिस जाप्ता रहा तैनात
लॉक डाउन के चलते शनिवार को शहर के निहालगंज, कोतवाली थाना क्षेत्रों में पुलिस की व्यवस्थाएं चौकस नजर आई। शहर के बाजार क्षेत्रों में पुलिस गश्त करती नजर आई। इस दौरान बाजार क्षेत्र में बेवजह घूमते हुए लोगों को भी पुलिसकर्मी टोकते हुए नजर आए।

रोडवेज बस स्टेण्ड पर नाममात्र के यात्री
वीकेंड लॉकडाउन का असर राजस्थान रोडवेज बसों पर पड़ता नजर आ रहा है। शनिवार को लॉकडाउन के चलते धौलपुर डिपो की ओर से कई बसों के शिड्यूलों को निरस्त करना पड़ा। रोडवेज से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को यात्रीभार में काफी कमी रही। इसके अलावा संचालित कई बसों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती हुए नजर आई।