
8 लाख से कम वार्षिक आय वाले ईडब्ल्यूएस परिवारों का होगा नि:शुल्क बीमा
Chiranjeevi Health Insurance Scheme news: धौलपुर. आमजन को निजी और सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के उद्देश्य से राज्य के प्रत्येक परिवार को हेल्थ कवरेज के दायरे में लाकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित की जा रही है। योजना में लाभार्थी परिवार को सामान्य एवं गंभीर बीमारियों से इलाज के लिए 1798 पैकेज उपलब्ध है।
जिनमें बीमारी से संबंधित जांचए उपचार तथा चिकित्सा का परामर्श शामिल है। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमा राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए तक किया गया है जिससे आवश्यकता होने पर लाभार्थी परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके साथ-साथ इस योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें कोकक्लियर इंप्लांट, बोनमेरो, लंग्स, किडनी हृदय प्रत्यारोपण को भी शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब ईडब्लूएस परिवारों का निशुल्क पंजीकरण होगा।
इसके लिए इन परिवारों को प्रीमियम राशि नहीं देनी पड़ेगी। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 में ईडब्लूएस परिवार जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रुपए सालाना से कम है। उनका चिरंजीवी योजना प्रीमियम नहीं देना होगा। ईडब्लूएस कैटेगरी में शामिल परिवार को भी खाद्य सुरक्षा,एसईसीसी, संविदा कार्मिक, लघु व सीमान्त कृषक, कोविड अनुग्रह श्रेणी की तरह योजना का लाभ मिलता रहेगा। इसको लेकर स्टेट हैल्थ एश्योरेंश एजेंसी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Published on:
26 Sept 2023 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
