- बिजली चोरी से बढ़ा विद्युत भार और फुंक रहे ट्रांसफार्मर
- शहर में 36 में से 11 फीडरों पर 50 फीसदी से अधिक बिजली चोरी
- विद्युत निगम को हो रहा घाटा और भुगत रहा ईमानदार उपभोक्ता
धौलपुर. विद्युत निगम ने चोरी की बिजली से एयरकंडीशनर समेत अन्य विद्युत उपकरण का उपयोग करने वालों पर नजर गढ़ा दी है। विद्युत निगम दस्ता अब ऐसे लोगों पर नजर रख रहा है जो घरों में 2 से 3 एसी समेत अन्य उपकरण चला रहे हैं और बिजली बिल एक से दो हजार ही आ रहा है। साथ ही राज्य सरकार की सब्सिडी का भी यह उपभोक्ता लाभ उठाने से नहीं चूक रहे हैं। गर्मी में ठंडी हवा का आनंद लेकर विद्युत निगम का पसीना निकालने वाले इन लोगों की अब खैर नहीं है। निगम की टीम अब इन लोगों की फोटोग्राफी करवा रहा है और साथ ही इस साल और गत वर्ष के गर्मी सीजन के बिलों की तुलना हो रही है। इसके बाद इन मुफ्त की बिजली का मजा लेने वालों पर भारी जुर्माना और विद्युत कनेक्शन काटने की तैयारी होगी। निगम सूत्रों के अनुसार शहर में कुल 36 फीडर हैं। जिसमें से 11 फीडरों पर बिजली चोरी 50 फीसदी से अधिक है। जबकि 20 फीडरों पर 35 फीसदी है। जबकि अन्य फीडर औद्योगिक क्षेत्र के हैं।
हाल के दिनों में निगम को लगी लाखों की चपत
उधर, विद्युत छीजत के चलते निगम के लाखों रुपए के ट्रांसफार्मर समेत अन्य उपकरण खराब हो गए। यकायक भारी लोड और चोरी के चलते के निगम के ट्रांसफार्मरों का दम निगम गया। इससे विद्युत तंत्र व्यवस्था को खासा नुकसान पहुंचा है। हाल में विद्युत निगम को करीब 30 ट्रांसफार्मर, 11 केवीए एचटी केबिल, एलटी केबिलों को नुकसान उठाना पड़ा है।
खंभे से सीधे तार जोड़ चला रहे एसी
विद्युत निगम प्रशासन ने बताया कि जांच में सामने आया कि कई लोग जिनके घरों के पास विद्युत खंभे हैं, वे सीधे तार जंपर डाल कर चोरी की बिजली से एयर कंडीशनर चला रहे हैं। कुछ लोगों ने मीटर की सील तोडकऱ गड़बड़ी कर रखी हैं और बताया अज्ञात जने तोड़ गए। अब निगम एयर कंडीशनर वाले घरों पर उपभोग हो रही बिजली पर नजर रख रहा है।
एक लाख से 50 हजार तक का जुर्माना
विद्युत छीजत बढऩे के साथ ही विद्युत निगम की टीमें कॉलोनी और मोहल्लों में आकस्मिक जांच कर रही हैं। विद्युत निगम की टीमों ने गत दिनों बिजली चोरी करने वालों पर एक लाख रुपए से लेकर 50 हजार तक का जुर्माना किया है। निगम ने चलाए अभियान में विद्युत चोरी कर रहे 117 जनों पर 35 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना किया है। शहर में पूर्ण रसाला में एक उपभोक्ता पर निगम ने 1 लाख 14 हजार का जुर्माना किया। इसी तरह लीला विहार कॉलोनी में एक अन्य उपभोक्ता पर 2.74 लाख रुपए का जुर्माना किया। इसी तरह हुंडवाल नगर में एक उपभोक्ता पर 70 हजार, अशोक विहार कॉलोनी में 75 हजार रुपए, पंचवटी कॉलोनी में 66 हजार, राधा बिहारी रोड पर एक उपभोक्ता पर 59 हजार रुपए का जुर्माना किया है।
शहर में मई माह में फीडर अनुसार विद्युत छीजतफीडर नाम लॉस (घाटा)पुरानी सराय 64.66कलक्टे्रट फीडर 57.07गंज सागरपाडा 54.53पुराना शहर 51.36गडरपुरा फीडर 47.40जेल फीडर 46.80प्रकाश कॉलेज 43.86शास्त्री नगर 42.35आईटीआई 42.33उम्मेदी नगर 39.45आनंद नगर 44.48(स्रोत: विद्युत निगम, फीडर घाटा प्रतिशत में है)
- विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। दूसरी दफा चोरी करते पकड़े जाने पर एफआइआर दर्ज होगी और कोई समझौता नहीं होगा। चोरी की बिजली से एसी समेत अन्य विद्युत उपकरण चलाने वालों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इनके खिलाफ निगम टीमें कार्रवाई करेंगी।
- रजत जैन, सहायकअभियंता प्रथम, विद्युत निगम धौलपुर
Published on:
12 Jun 2025 07:15 pm