28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवारों को मिलेंगे अतिरिक्त 25 दिन’

पंचायत समिति राजाखेड़ा में आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न राजाखेड़ा. पंचायत समिति राजाखेड़ा के सभागार में विकास अधिकारी राकेश सिंघल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना राजस्थान की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
Families who complete 100 days of employment in NREGA will get additional 25 days.

नरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवारों को मिलेंगे अतिरिक्त 25 दिन’

नरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवारों को मिलेंगे अतिरिक्त 25 दिन’

पंचायत समिति राजाखेड़ा में आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न

राजाखेड़ा. पंचायत समिति राजाखेड़ा के सभागार में विकास अधिकारी राकेश सिंघल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना राजस्थान की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में पंचायत समिति के सरपंच, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, जूनियर असिस्टेंट, ग्राम रोजगार सहायक आदि ने भाग लिया। कार्यशाला में राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा के यह मुख्यमंत्री का नवाचार है तथा यह पूर्णत: राज्य मद से संचालित है। जिसके अंतर्गत वर्ष 2022-23 में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारों को अतिरिक्त 25 दिवस का रोजगार मुहैया कराया जाएगा। साथ ही विशेष योग्यजन को यह 100 दिवस का रोजगार अतिरिक्त प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के कार्यों को तरजीह देकर ग्राम पंचायतों को स्वच्छ निर्मल एवं आदर्श बनाने की राज्य सरकार व केंद्र सरकार की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए घर-घर कचरा संग्रहण, रेट्रोफिटिंग, आरआरसी निर्माण केंद्र, मैजिक पिट, सोक पिट, कंपोस्ट पिट, वर्मी कंपोस्ट इत्यादि का निर्माण कर एवं स्वच्छता कार्यों में जनमानस का सहयोग लेकर अच्छे कार्य कराएं।

जिला कलेक्टर की मंशा है कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के कार्य संपादित कर उन्हें स्वच्छ निर्मल एवं आदर्श ग्राम पंचायत बनाएं। शर्मा ने कहा के किसी भी परेशानी पर हेल्प के लिए पूरी पंचायत समिति की टीम हमेशा तत्पर है। इस अवसर पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए विकास अधिकारी राकेश सिंघल ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत 100 दिवस पूरे करने वाले परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना राजस्थान से आवश्यक रूप से लाभान्वित करें एवं जिन परिवारों के 70-75 दिनों से ऊपर कार्य कर लिया है। उनके 100 दिवस शीघ्र पूर्ण कराएं। साथ ही पात्र लोगों को योजना का लाभ दें। इस अवसर पर उन्होंने विस्तार पूर्वक योजना की जानकारी दी।

एमआईएस मैनेजर चंद्रेश मित्तल ने सभी तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना राजस्थान की बारीकियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी रामदीन गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी के के तोमर रामवीर सिंह, रामनिवास, पंकज सिंह, हीरा चौधरी सरपंच एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Story Loader