
- गंभीर घायल जिला चिकित्सालय रैफर
- वैन सवार लोग गमी में शरीक होने जा रहे थे गांव लुहारी
- हाइवे 123 पर कदमखंडी हनुमान मंदिर के पास की घटना
dholpur, सैंपऊ. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 पर कदमखंडी हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार को अनियंत्रित तेज रफ्तार वैन ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद वैन फिल्मी स्टाइल में 100 फीट दूर हवा में उछलकर हाइवे किनारे खेत में पलट गई। दुर्घटना में बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि वैन में फंसे 2 बच्चे समेत 5 जनों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे में घायल सुमन और उसके पुत्र रूपल को सीएचसी सैंपऊ से जिला अस्पताल रैफर कर दिया। वैन सवार लोग भी हादसे में चोटिल हो गए, जिन्हें अन्य स्थान पर इलाज के लिए ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर यातायात सुचारू करवाया।
एएसआई अजय सिंह ने बताया कि वैन सवार लोग गांव लुहारी थाना कोतवाली धौलपुर के वताए जा रहे हैं। हाइवे पर हनुमान मंदिर के पास वैन चालक नियंत्रण खो बैठा और बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए वैन हवा में उछल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वैन सवार पांच लोग भी घटना में चोटिल हो गए। गांव लुहारी निवासी लोग गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं। गांव में हुई गमी में शामिल होने के लिए अहमदाबाद से भरतपुर स्टेशन से किराये की वैन करके गांव लुहारी जा रहे थे।
परीक्षा दिलाने जा रहा पिता
दुर्घटना में घायल हुए सुमन पाराशन अपने पुत्र रूपल (१०) को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से लेकर जा रहा था। रूपल कक्षा ५वीं का छात्र है। हाइवे पर रास्ते में तेज रफ्तार वैन ने बाइक सवार पिता-पुत्र में टक्कर मार दी। जिसमें दोनेां गंभीर रूप से घायल हो गए।
Published on:
15 Apr 2025 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
