
कस्बा में बुखार का प्रकोप हर घर चारपाई, झोलाछाप कर रहे डेंगू की इलाज
dholpur, बसई नवाब. क्षेत्र में बुखार ने हर किसी को चपेट में ले लिया है। कस्बा में लगातार बुखार व डेंगू के मरीज मिल रहे है। लेकिन सीएचसी पर सीबीसी के अलावा कोई कोई जांच नहीं हो रही है। जिससे डेंगू के मरीजों की पहचान नहीं हो पा रही है। वहीं कस्बा में बुखार के नाम से झोलाछाप सक्रिय हो गए है। जो बुखार का इलाज करने का ठेका ले रहे है। बीते दो दिन पूर्व कस्बा में बुखार से दो लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर जांच कराई।
कस्बा में हर घर में बुखार के मरीज से चारपाई बिछी हुई है। सीएचसी पर सहीं इलाज न होने से मरीज झोलाछाप का सहारा ले रहे है। जिससे आए दिन गलत इलाज से मरीजों की तबियत बिगड़ रही है। बीते दो दिन पूर्व कस्बा के शिव नारायण को शुगर की बीमारी काफी समय से थी। जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं क्षेत्र के शाहपुर के निवासी लोकेन्द्र सिंह को काफी दिनों से बुखार आ रहा था। बुखार कम नहीं हो रहा था। जिससे परिजना गांव के ही एक झोलाछाप के यहां उपचार करा रहे थे। वहां पर तबियत बिगडऩे पर झोलाछाप ने उसके दूसरे जगह भेज दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग बुखार को लेकर सक्रिय बना हुआ है। जहां बुखार के ज्यादा मरीज मिल रहे है। वहां पर टीम को भेजकर जांच करा रहा है। कस्बा में दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया। गांव में कैंप लगाकर बुखार के मरीजों की जांच कराई। वहीं मृतकों के परिजन किसी तरह की विभाग को डेंगू जांच रिपोर्ट नहीं दिखा सकें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि झोलाछाप से इलाज के दौरान एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ी है। जिसकी जांच की जा रही है।
बसई नवाब सहित अन्य जगह लगातार विभाग की टीम कार्य कर रही है। बसई नवाब मे दो लोगों की बुखार से मौत हुई है। दोनों के ही परिजन डेंगू की जांच नहीं दिखा सकें। वह झोलाछाप से इलाज करा रहे थे। वहां इंजेक्शन से तबियत बिगडऩे की बता सामने आ रही है। जांच चल रही है।- डॉ. चेतराम मीणा, डिप्टी सीएमएचओ धौलपुर
Published on:
12 Oct 2023 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
