
पुलिस ने किया मामला दर्ज
dholpur बाड़ी में सीताराम बाजार स्थित हौजरी व्यापारी के साथ कुछ लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तथा आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया।
जानकारी के मुताबिक सीताराम बाजार स्थित व्यापारी मनीष सिंघल की होजरी व कपड़ों की दुकान है। उसके पास एक महिला अपनी बेटी के साथ दोपहर पहुंची जहां उसने एक स्कूल बैग खरीदा। जिसकी कीमत 250 रुपए थी। थोड़ी देर बाद वह महिला अपनी बच्ची के साथ वापस आई और व्यापारी से बैग की कीमत 150 रुपए होने की बात कह कर झगड़ा करने लगी जिसके चलते दुकानदार तथा महिला के बीच की बहस हो गई।
बहस के बाद महिला वहां से चली गई तथा आधा घंटे बाद लगभग 6-7 युवकों के साथ वह वापस आई जहां उन्होंने दुकानदार से फिर से झगडऩा शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में आरोपी युवकों ने दुकानदार पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिसमें वह घायल हो गया। स्थानीय दुकानदारों ने बड़ी मुश्किल से बीच बचाव कराया इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए उसके बाद पीडि़त व्यापारी मनीष सिंगल ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यापारियों ने भी मामले को लेकर विरोध दर्ज कराया।
Published on:
09 Jul 2025 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
