25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रन फॉर यूनिटी के साथ धौलपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता मिलिंद सोमन

- कहा- स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम बहुत आवश्यक - युवाओं में रहा उत्साह, सेल्फी की होड़ धौलपुर. फिल्म अभिनेता एवं मॉडल मिलिंद सोमन बुधवार को रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ते हुए धौलपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह उनका 20वां प्रयास है।

less than 1 minute read
Google source verification
Film actor Milind Soman reached Dholpur with Run for Unity

रन फॉर यूनिटी के साथ धौलपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता मिलिंद सोमन

रन फॉर यूनिटी के साथ धौलपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता मिलिंद सोमन

- कहा- स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम बहुत आवश्यक

- युवाओं में रहा उत्साह, सेल्फी की होड़

धौलपुर. फिल्म अभिनेता एवं मॉडल मिलिंद सोमन बुधवार को रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ते हुए धौलपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह उनका 20वां प्रयास है। अब तक वे 20 मैराथन दौड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में डायबिटीज के रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगों का स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं है। ऐसे में उनका उद्देश्य है कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति चेतना विकसित की जाए। फिल्मी करियर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी दो नई मूवी आने वाली हैं। साथ ही वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं। मिलिंद ने कहा कि राजस्थान उनका सबसे पसंदीदा राज्य रहा है और यहां की संस्कृति अपने आप में अनोखी है। मैं अपने साथी कलाकारों से भी हमेशा यही कहता हूं कि जब भी घूमने का मन करें तो राजस्थान जरूर जाएं। राजस्थान की रंग बिरंगी संस्कृति मेरे मन को खूब भाती है।

सेल्फी लेने आए युवा, दिया 20 पुशअप का चेलैंज

मिलिंद के धौलपुर पहुंचते ही युवाओं का जोश उमड़ पड़ा और सेल्फी खिंचवाने की होड़ लग गई। इस पर मिलिंद ने कहा कि यदि आप 20 पुशअप लगा लेते हो तो वे खुद उनके साथ सेल्फी लेंगे। इस पर वहां मौजूद युवाओं का जोश देखते ही बना। युवा पुशअप लगाने लगे। बाद में मिलिंद ने उनके साथ सेल्फी ली।