
चामुंडा देवी मंदिर के बाहर दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान.... देखे वीडियो
चामुंडा देवी मंदिर के बाहर दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान.... देखे वीडियो
- हलवाई की दुकान में सिलेंडर से भभकी आग
- बाड़ी से दमकल मंगा आग पर पाया काबू
सरमथुरा. उपखण्ड क्षेत्र के बिलोनी गांव में स्थित प्राचीन कालीन श्रीसिद्ध शक्तिपीठ मां चामुंडा मंदिर के बाहर एक हलवाई की दुकान में रखे सिलेन्डर के लीक होने के कारण से आग लग गई। जल्द ही आग ने भीषण रूप ले लिया और आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग के कारण दुकानदारों को 6 से 7 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
सूचना पर सरमथुरा थाना प्रभारी अनिल गौतम एवं सरमथुरा तहसीलदार प्रवीण गुप्ता सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दमकल को सूचना दी। जिस पर बाड़ी नगरपालिका से आई दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक 7 दुकानदारों का सामान जलकर खाक हो गया। रमेश हलवाई, रामचरण की खिलौने, हरदयाल की खिलौना, पीतम की खिलौना, इमरत लाल की जनरल स्टोर, दिवाई लाल की प्रसाद एवं सुरेश की जनरल स्टोर की दुकानों में आग से नुकसान हुआ है।
दुकानदारों की सूझबूझ से जनहानि बची
मंदिर के बाहर करीब 50 दुकानें लगी हैं। जैसे ही दुकानों में आग लगी और लपटें ऊंची होने लगीं सभी दुकानदार मौके से दूर चले गए और लोगों को भी दूर किया।
इनका कहना है
आग से दुकानदारों का नुकसान हुआ है। नियमानुसार जो भी मुआवजा मिलेगा उनको दिलाया जाएगा।
- प्रवीण गुप्ता, तहसीलदार, सरमथुरा
मंदिर के बाहर करीब 50 दुकानें लगी हैं। जैसे ही दुकानों में आग लगी और लपटें ऊंची होने लगीं सभी दुकानदार मौके से दूर चले गए और लोगों को भी दूर किया।
इनका कहना है
आग से दुकानदारों का नुकसान हुआ है। नियमानुसार जो भी मुआवजा मिलेगा उनको दिलाया जाएगा।
- प्रवीण गुप्ता, तहसीलदार, सरमथुरा
Published on:
31 Mar 2022 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
