
- तीन दमकलों की मदद से पाया काबू
dholpur, बसई नवाब कस्बे में मनियां रोड स्थित मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप बाइक एजेंसी में शाम करीब 4 बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग से गोदाम में रखी करीब 50 से अधिक बाइक जल गई। साथ ही सामान को भी भारी नुकसान पहुंचा। गोदाम के बाद लगी आग ने एजेंसी के ऊपर बने मालिक के मकान को भी चपेट में ले लिया। लेकिन समय रहते परिजन बाहर आ गए। आग पर बाद में तीन दमकलों की मदद से काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार मनियां रोड पर एक बाइक एजेंसी के गोदाम में शाम के समय अचानक आग गई। एजेंसी में आग की लपटें देख आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना दमकल कर्मी एवं स्थानीय थाने को दी। घटना की सूचना पर करीब तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। दमकल कर्मियों ने आग पर लगातार पानी की बौछार की। उसके बाद आग की लपटें कमजोर हुईं। घंटों मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक एजेंसी के गोदाम में रखी करीब 50 बाइक जलकर खाक हो गईं। आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग जहां पर लगी उसमें एजेंसी कार्मिकों की ज्यादा आवाजाही नहीं थी, जिससे उन्हें घटना का पता नहीं चल पाया। आग लगने से यहां गोदाम में खड़ी बाइकों को चपेट में ले लिया और धुआं उठने आग की जानकारी हुई। उधर, शोरुम के ऊपरी मंजिल पर मालिक ललित त्यागी का परिवार रहता है। आग के मकान के चपेट पर लेने पर सभी परिवारीजन बाहर निकल आए। बाद में पहुंची अग्निशनम गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग की घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है। आग में बाइक के अलावा सामान भी जलकर राख हो गया।
Updated on:
09 Mar 2025 06:36 pm
Published on:
09 Mar 2025 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
