15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरहौली मतदान केंद्र के पास फायरिंग मचा हड़कंप

धौलपुरए28 सितम्बर। मरहोली मतदान केन्द्र से करीब 300 मीटर दूर पिस्टल से अज्ञात व्यक्ति ने फायर किया और मौके से भाग निकला । जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल व एसपी केसर सिंह शेखावत घटनाक्रम मौके पर पहुंचे तथा घटनाक्रम का जायजा लिया ।

less than 1 minute read
Google source verification
Firing created near Marhouli polling station

मरहौली मतदान केंद्र के पास फायरिंग मचा हड़कंप

मरहौली मतदान केंद्र के पास फायरिंग मचा हड़कंप

मरहोली मतदान केंद्र पर व्यवस्था शांतिपूर्ण मतदान यथावत रहा जारी

धौलपुरए28 सितम्बर। मरहोली मतदान केन्द्र से करीब 300 मीटर दूर पिस्टल से अज्ञात व्यक्ति ने फायर किया और मौके से भाग निकला । जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल व एसपी केसर सिंह शेखावत घटनाक्रम मौके पर पहुंचे तथा घटनाक्रम का जायजा लिया । मतदान व्यवस्थित चलता रहा। मतदान बूथ पर कोई भी नुकसान तथा हताहत नहीं हुआ है। मतदान व्यवस्थित शांतिपूर्ण चलता रहा है । इस अवसर पर भारी पुलिस बल जाब्ता सहित कमाण्डों फोर्स और अन्य अधिकारियों सहित जोनल मजिस्ट्रेट एरिटर्निंग ऑफीसर उपस्थित रहे ।

बाड़ी में 86.11 प्रतिशत हुआ मतदान

धौलपुर. बाड़ी. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि बाडी पंचायत समिति के सभी 34 ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। बाड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 1 लाख 12 हजार 484 मतदाता पंजीेेकृत थे। जिनमें से 96 हजार 859 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार बाड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में मतदान का प्रतिशत 86.11 प्रतिशत रहा।