1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंबल पुल के नीचे बहाव हुआ तेज,चेतावनी स्तर से 1.79 मीटर नीचे बह रही नदी….देखें वीडियो

Chambal River news dholpur: धौलपुर. कोटा बैराज से छोड़े पानी के बाद चंबल नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, अभी यह खतरे के निशान से करीब 2 मीटर नीचे बनी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Flow under Chambal bridge increased, river flowing 1.79 meters below warning level...watch video

चंबल पुल के नीचे बहाव हुआ तेज,चेतावनी स्तर से 1.79 मीटर नीचे बह रही नदी....देखें वीडियो

Chambal River news dholpur: धौलपुर. कोटा बैराज से छोड़े पानी के बाद चंबल नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, अभी यह खतरे के निशान से करीब 2 मीटर नीचे बनी हुई है। बुधवार शाम तक चंबल पुल के नीचे नदी का जलस्तर करीब 128 मीटर बना हुआ था। हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से चंबल नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। उधर, कोटा बैराज से मंगलवार को पानी छोडऩा कर दिया गया। जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है। गौरतलब रहे कि सोमवार को कोटा बैराज के एक दर्जन गेटों को खोल कर 2.50 लाख क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी की गई है।


सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि चंबल नदी में बुधवार शाम को जलस्तर 128 मीटर बना हुआ था। जलस्तर के बढऩे की आशंका नहीं है। इसकी वजह कोटा बैराज से खोले गए गेटों को अब बंद कर दिया गया है। हालांकि, चंबल पुल के पास विभाग की टीम निगरानी बनाए हुए हैं। चंबल नदी में चेतावनी 129.79 मीटर और खतरा 130.79 मीटर पर रहता है। लेकिन फिलहाल जलस्तर चेतावनी स्तर से नीचे बना हुआ है। उधर, सिंचाई विभाग के कार्मिक प्रतिघंटा चंबल नदी में बढऩे वाले जलस्तर का नाप कर रिपोर्ट कर रहे हैं।