
एफओबी अधूरा, पटरियों के बीच से निकल रहे यात्री
धौलपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर इन दिनों जोर-शोरों से निर्माण कार्य और अतिरिक्त रेल पटरियों बिछाने का कार्य चल रहा है। स्टेशन का मुख्य द्वार पहले ही बंद करने यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों के प्रवेश और निकासी के लिए रास्ता नहीं बनने से यात्री रेलवे प्रशासन को कोसते हुए निकल रहे हैं। आपको बताते दें कि रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त लाइनें बिछाने का कार्य चल रहा है। जिसके बाद यहां कुल 9 लाइनें हो जाएगी। जिससे धौलपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव के साथ माल से लदी रैक भी खड़ी हो सकेंगी।
रेलवे पर पिछले कुछ दिनों से कार्य चल रहा है। गत दिनों पुराने माल गोदाम की तरफ से नवीन लाइनें बिछाई गई हैं। ये लाइन स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में से होते हुए ग्वालियर की तरफ निकलेंगी। इसके चलते निर्माण कार्य में लगी कंपनी ने कुछ दिन पहले यहां खुदाई करते हुए स्टेशन के मुख्य द्वार को बंद कर दिया। जिससे यात्रियों के लिए असुविधा हो गई। रेलवे की ओर से प्लेटफार्म की तरफ जाने के लिए अलग से कोई रास्ता नहीं देने से यात्री परेशान हैं।
एफओबी पर भी चल रहा है कार्य
उधर, रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में रखे इंजन के पास नवीन एफओबी को उतारा है। जो पुराने से कनेक्ट है। लेकिन इस एफओबी पर भी अभी कार्य चल रहा है। पहले रैलिंग नहीं थी, जिस पर इसे बंद कर दिया। अब टिनशेड के साथ सीमेंटेड किया जा रहा है। जिसकी वजह से एफओबी दो दिन से बंद पड़ा है। यात्रियों को निकलने में मुश्किलें आ रही हैं।
पटरियों से निकल रहे, कई हुए चोटिल
सर्कुलेटिंग एरिया में नवीन लाइनों पर होकर यात्री स्टेशन पर जाने पर मजबूर हैं। इसमें सबसे अधिक परेशानी महिला व बुजुर्ग यात्रियों को उठानी पड़ रही है। ये यात्री गिट्टियों में से होकर निकल रहे हैं। जिससे कई दफा यात्री गिरकर चोटिल हो चुके हैं। वहीं, दिव्यांग यात्रियों के लिए आने-जाने की कोई व्यवस्था नहीं होने से उन्हें तकलीफ उठानी पड़ी।
Published on:
22 Oct 2023 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
