26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशी मेहमानों ने शेरपुर विद्यालय में व्यक्तिगत स्वच्छता में अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

-स्कूल की व्यवस्थाओं की ली जानकारी, बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो #Sherpur Vidyalaya news dholpur: धौलपुर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर में विदेशी मेहमानों ने पहुंचकर बच्चों को ज्ञानवर्धक बातों के साथ व्यक्तिगत स्वच्छता में अव्वल रहने वाले 8 छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। बुधवार को इटली के शिक्षाविद् प्रो.क्लाउडिया देलरे व डॉ.ऐनरिको सरदेली

2 min read
Google source verification
Foreign guests honored top students in personal hygiene in Sherpur Vidyalaya

विदेशी मेहमानों ने शेरपुर विद्यालय में व्यक्तिगत स्वच्छता में अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

विदेशी मेहमानों ने शेरपुर विद्यालय में व्यक्तिगत स्वच्छता में अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

-स्कूल की व्यवस्थाओं की ली जानकारी, बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो

#Sherpur Vidyalaya news dholpur: धौलपुर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर में विदेशी मेहमानों ने पहुंचकर बच्चों को ज्ञानवर्धक बातों के साथ व्यक्तिगत स्वच्छता में अव्वल रहने वाले 8 छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। बुधवार को इटली के शिक्षाविद् प्रो.क्लाउडिया देलरे व डॉ.ऐनरिको सरदेली आगरा पर्यटन मंत्रालय के सदस्य जितेंद्र शर्मा के साथ आए। विदेशी मेहमानों ने छात्रों को मिलने वाली सुविधा, छात्रों के शैक्षिक स्तर, विद्यालय की ट्रेन व हेरिटेज की विशेष डिजाइनों का अवलोकन किया। प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा के साथ छात्र, शिक्षक व ग्रामीणों ने मेहमानों का स्वागत किया। इस दौरान युवा समाजसेवी गौरव बघेल की ओर से मुहैया कराए 110 छात्रों को स्कूल बैग वितरित किए। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागी बनकर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए छात्रों के पारितोषिक एवं मिष्ठान के लिए 5 हजार की राशि एचएम शर्मा को भेंट की। मेहमानों ने बच्चों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर उनके साथ फोटो एवं वीडियो बनाएं। मेहमानों ने कहा कि बच्चों को अच्छी दिशा देने वाला शिक्षक ही होता है अगर वो मन से पढ़ाएगा तो उसके पढ़ाए हुए बच्चे एक दिन जरूर उस मुकाम पर पहुंचेगे। जहां उन बच्चों ने पहुंचने का सपना देखा होगा। इस मौके पर समाज सेवी डॉ.अतरसिंह बघेल, साहब सिंह वकील, सौरभ राजपूत, तराना देवी, रामशंकर, राजेश कुमार ने मेहमानों का स्वागत किया।

विद्यार्थी परिषद ने लगाई हेल्प डेस्क

राजाखेड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई की ओर से बुधवार को यहां राजकीय पीजी महाविद्यालय में नव प्रवेशित प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए हेल्प डेस्क लगाकर उन्हें महाविद्यालय के कार्यो में सहयोग किया। परिषद के जिला एसएफडी संयोजक राजन ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्रों के हित और उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहा है। गजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के फॉर्म भरने में सहायता की तथा उन्हें आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। परिषद सदस्यों ने नवीन विद्यार्थियों को बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्रों के हित में और उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रही है। हेल्प डेस्क सेवा में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर, नगर सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह तोमर, अनिल, राजाराम, सोमेश दीक्षित, राजकुमार वर्मा, अर्चना शर्मा और प्रियंका कुमारी आदि मौजूद रहे।