
नींव खोदते ढही मिट्टी, श्रमिक की मौत
नींव खोदते ढही मिट्टी, श्रमिक की मौत
सरमथुरा. राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर बरौली के पास स्थित गांव सुनकई में खेत की चारदीवारी के लिये नींव खोदते समय मिट्टी ढहने से उसमें दबकर एक जने की मौत हो गई। थाना प्रभारी धर्म सिंह गुर्जर के अनुसार गांव सुनकई में 22 वर्षीय रिंकू पुत्र ल्होरे मीणा अपने खेत पर चारदीवारी के लिए नींव खोद रहा था उसी दौरान नीव की मिट्टी ढह गई और उसके साथ काम कर रहे तीन-चार अन्य मजदूर भी उसमें दब गए। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा शोर मचाने पर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला। इनमें रिंकू की हालत चिंताजनक होने पर उसे बरौली अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे रेफ र कर दिया गया। परिजन उसे करौली ले जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में उसका दम टूट गया। परिजनों की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने शव का सरमथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।
Published on:
29 Jun 2019 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
