27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीवरेज के चैम्बरों से अब नहीं चलेंगे फव्वारे, करोड़ों के प्रस्ताव को जल्द हरी झंडी

शहरभर में सीवरेज समस्या का जल्द निराकरण होने की उम्मीद बंधी है। जानकारों के अनुसार शहरी सरकारी नगर परिषद ने गत दिनों शहरभर में सर्वे करवा कर प्रशासन के साथ मंथन कर करीब 1200 करोड़ रुपए का राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया था। सूत्रों के अनुसार परिषद के प्रस्ताव को जल्द हरी झंडी मिल सकती है।

2 min read
Google source verification
सीवरेज के चैम्बरों से अब नहीं चलेंगे फव्वारे, करोड़ों के प्रस्ताव को जल्द हरी झंडी Fountains will no longer run from sewerage chambers, proposal worth crores will soon get green signal

- चीफ इंजीनियर समेत नगर परिषद अधिकारियों ने सर्वे के बाद सरकार को भेज रखा है 1200 करोड़ रुपए का प्रस्ताव

- शहर में नई सीवरेज लाइन और पम्पिंग स्टेशनों का होगा निर्माण

धौलपुर. शहरभर में सीवरेज समस्या का जल्द निराकरण होने की उम्मीद बंधी है। जानकारों के अनुसार शहरी सरकारी नगर परिषद ने गत दिनों शहरभर में सर्वे करवा कर प्रशासन के साथ मंथन कर करीब 1200 करोड़ रुपए का राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया था। सूत्रों के अनुसार परिषद के प्रस्ताव को जल्द हरी झंडी मिल सकती है। हालांकि, कार्य शुरू होने में कुछ वक्त लग सकता है लेकिन प्रस्ताव को क्लीरेंस मिलने पर आने वाले समस्या में सीवरेज समस्या से जूझ रहे लोगों को मुक्ति मिलने की एक उम्मीद की किरण जगी है। बता दें कि गत दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर अरुण व्यास को सरकार ने धौलपुर भेजा था। टीम ने दो दिन शहर में सर्वे कर सीवरेज लाइन की जांच की थी। उन्होंने कुछ खामियां बताते हुए नई लाइन बिछाने और पम्पिंग स्टेशन बनाने के सुझाव अपनी रिपोर्ट में दिए थे। गौरतलब रहे कि वर्तमान में शहर में सैंपऊ, बाड़ी और ओडेला रोड समेत कई कॉलोनियां सीवरेज समस्या से जूझ रही हैं।

शहर में अलग-अलग स्थानों पर बनेंगे पम्पिंग स्टेशन

सूत्रों के अनुसार उक्त प्रस्ताव में शहर में पहले समस्या से जूझ रही कॉलोनियां में नई सीवरेज लाइन डाली जाएगी। इस दफा बड़े पाइप बिछाए जाएंगे, जिससे पानी नहीं रुके। साथ ही जहां-जहां पानी में पानी अवरुद्ध हो रहा है, उसको देखते हुए लेबल स्तर सही किया जाएगा। पानी आगे बढ़ सके इसलिए शहर के अंदर कुछ नए पम्पिंग स्टेशन बनेंगे, जिससे सीवरेज का गंदा पानी आगे धकेला जा सके। पम्पिंग स्टेशन से पानी लाइन से तगावली पर बन रहे नए एसीटीपी प्लांट तक पहुंचेगा।

ड्रेनेज सिस्टम का कार्य जोरों से, खेत की नपाई

उधर, मचकुण्ड रोड पर छितरिया ताल से ओवरफ्लो पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम कार्य जोरों पर है। यह इस सप्ताह तक पूर्ण होने की उम्मीद है। केवल पुलिया का कार्य बचा है। वहीं, एक खेत किनारे कच्ची नहर बनाई जा रही है जो पुलिया से जोड़ी है। वहीं, शनिवार नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा व अधिशासी अभियंता गुमान सिंह सैनी मौके पर मौजूद रहे। यहां सरकारी जमीन पर किए कब्जे को हटाने के लिए शनिवार को राजस्व कर्मी बुला कर नपाई कराई गई। उक्त खेत में से एक लिंक रोड निकलेगी जो मचकुण्ड रोड से कनेक्ट होगी।

- शहर की सीवरेज समस्या के निदान के लिए परिषद ने गत दिनों इंजीनियरों की रिपोर्ट पर करीब 1200 करोड़ रुपए प्रस्ताव सरकार को भिजवाया था। इस प्रस्ताव को जल्द हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। प्रस्ताव पर उच्च स्तर पर मंथन हुआ है। प्रस्ताव में शहर में पुरानी सीवरेज लाइन साथ नई लाइन डालने और कुछ नए पम्पिंग स्टेशन निर्माण कराए जाएंगे। जिससे आने वाले समस्या में सीवरेज की समस्या का हाल हो सकेगा।

- अशोक कुमार शर्मा, आयुक्त नगर परिषद धौलपुर