शहर में अलग-अलग स्थानों पर बनेंगे पम्पिंग स्टेशन सूत्रों के अनुसार उक्त प्रस्ताव में शहर में पहले समस्या से जूझ रही कॉलोनियां में नई सीवरेज लाइन डाली जाएगी। इस दफा बड़े पाइप बिछाए जाएंगे, जिससे पानी नहीं रुके। साथ ही जहां-जहां पानी में पानी अवरुद्ध हो रहा है, उसको देखते हुए लेबल स्तर सही किया जाएगा। पानी आगे बढ़ सके इसलिए शहर के अंदर कुछ नए पम्पिंग स्टेशन बनेंगे, जिससे सीवरेज का गंदा पानी आगे धकेला जा सके। पम्पिंग स्टेशन से पानी लाइन से तगावली पर बन रहे नए एसीटीपी प्लांट तक पहुंचेगा।
ड्रेनेज सिस्टम का कार्य जोरों से, खेत की नपाई उधर, मचकुण्ड रोड पर छितरिया ताल से ओवरफ्लो पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम कार्य जोरों पर है। यह इस सप्ताह तक पूर्ण होने की उम्मीद है। केवल पुलिया का कार्य बचा है। वहीं, एक खेत किनारे कच्ची नहर बनाई जा रही है जो पुलिया से जोड़ी है। वहीं, शनिवार नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा व अधिशासी अभियंता गुमान सिंह सैनी मौके पर मौजूद रहे। यहां सरकारी जमीन पर किए कब्जे को हटाने के लिए शनिवार को राजस्व कर्मी बुला कर नपाई कराई गई। उक्त खेत में से एक लिंक रोड निकलेगी जो मचकुण्ड रोड से कनेक्ट होगी।
– शहर की सीवरेज समस्या के निदान के लिए परिषद ने गत दिनों इंजीनियरों की रिपोर्ट पर करीब 1200 करोड़ रुपए प्रस्ताव सरकार को भिजवाया था। इस प्रस्ताव को जल्द हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। प्रस्ताव पर उच्च स्तर पर मंथन हुआ है। प्रस्ताव में शहर में पुरानी सीवरेज लाइन साथ नई लाइन डालने और कुछ नए पम्पिंग स्टेशन निर्माण कराए जाएंगे। जिससे आने वाले समस्या में सीवरेज की समस्या का हाल हो सकेगा।
– अशोक कुमार शर्मा, आयुक्त नगर परिषद धौलपुर