25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसेड़ी में विद्युत निगम का चार करोड़ बकाया, वसूली के लिए घर-घर दे रहे दस्तक

बसेड़ी. बिजली बिल की बकाया राशि के कारण ग्रामीण इलाके के दो दर्जन के करीब गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत बकाया की समस्या से विद्युत निगम के अधिकारी भी लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं, बसेड़ी नगर पालिका क्षेत्र में

2 min read
Google source verification
Four crore dues of Electricity Corporation in Basedi, knocking from door to door for recovery

बसेड़ी में विद्युत निगम का चार करोड़ बकाया, वसूली के लिए घर-घर दे रहे दस्तक

बसेड़ी में विद्युत निगम का चार करोड़ बकाया, वसूली के लिए घर-घर दे रहे दस्तक

बसेड़ी. बिजली बिल की बकाया राशि के कारण ग्रामीण इलाके के दो दर्जन के करीब गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत बकाया की समस्या से विद्युत निगम के अधिकारी भी लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं, बसेड़ी नगर पालिका क्षेत्र में भी चार करोड़ की बकाया के चलते विद्युत निगम के कर्मचारी अधिकारी घर-घर बकाया वसूली के लिए दस्तक दे रहे हैं। गौरतलब है कि विद्युत वितरण निगम जयपुर के निर्देश के बाद बसेड़ी इलाके में विद्युत निगम अधिकारी विद्युत बकाया वसूली को लेकर गंभीर बने हुए हैं। विद्युत निगम के अधिकारियों की ओर से लगातार ग्रामीण इलाके में कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते निगम की ओर से करीब 2 दर्जन से अधिक गांव में ट्रांसफॉर्मर उतार दिए गए हैं। 20 गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गई है। जिसके चलते गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। खास बात तो यह है कि राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से होनी है। परीक्षा होने की वजह से परीक्षार्थियों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है। विद्युत की समस्या के चलते परीक्षार्थियों में भी कड़ी नाराजगी बनी हुई है। उधर, किसानों की अगर बात करें तो उनका कहना है खेतों में फसल खड़ी है। गेहूं की फसल में अंतिम पानी लगना है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों बकाया राशि वसूल करने के लिए पैसा नहीं है, क्योंकि इस समय फसल का सीजन है। उसी के लिए पैसा चाहिए।

बिल दिए नहीं, ट्रांसफॉर्मर उतार लिए
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत निगम की ओर से कभी भी बिल नहीं दिए गए और सीधा हजारों और लाखों का बिल निकालकर सीधे विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। इसको लेकर ग्रामीण इलाके मैं जनप्रतिनिधियों के घर भी बिजली की समस्या को लेकर लोग चक्कर लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बसेड़ी नगरपालिका शहर तथा उसके अंतर्गत आने वाले गांव पर भी करीब 4 करोड़ 1 लाख 16 हजार की राशि बकाया है। सहायक अभियंता पीतेश कुमार ने बताया कि बसेड़ी नगर पालिका क्षेत्र में 3 हजार ऐसे कनेक्शन है। जिन पर चार करोड़ एक लाख 16 हजार की राशि बकाया है। जिसके कनिष्ठ अभियंता अवधेश कुमार के नेतृत्व में टीम काम कर रही है, जो कस्बे में घर-घर बकाया राशि को वसूल करने के लिए कार्रवाई कर रही है। अवधेश कुमार ने बताया कि अब तक 100 से अधिक कनेक्शनों को काट दिया गया है। लगातार कार्रवाई जारी है।