13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भविष्य के खिलाडिय़ों ने मैदान पर दिखाया दम, शहीद भगत सिंह फुटबॉल बेबी लीग का समापन आज

धौलपुर. शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम पर चल रहे शहीद भगत सिंह फुटबॉल बेबी लीग में सोमवार को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। मैचों का खेल प्रेमियों ने जमकर लुत्फ उठाया। मैदान पर खालसा फुटबॉल क्लब व मयूरी फुटबॉल क्लब के बीच हुए मैच में खालसा क्लब ने 3-0 से मैच में जीत हासिल की।

less than 1 minute read
Google source verification
 Future players showed their strength on the field, Shaheed Bhagat Singh Football Baby League concludes today

भविष्य के खिलाडिय़ों ने मैदान पर दिखाया दम, शहीद भगत सिंह फुटबॉल बेबी लीग का समापन आज

धौलपुर. शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम पर चल रहे शहीद भगत सिंह फुटबॉल बेबी लीग में सोमवार को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। मैचों का खेल प्रेमियों ने जमकर लुत्फ उठाया। मैदान पर खालसा फुटबॉल क्लब व मयूरी फुटबॉल क्लब के बीच हुए मैच में खालसा क्लब ने 3-0 से मैच में जीत हासिल की। इसी तरह सोना ब्रिक्स तसीमों फुटबॉल क्लब और इंकलाब सिंडिकेट फुटबॉल क्लब के मध्य आयोजित मैच में सोना ब्रिक्स 6-0 से क्लीन स्वीप कर मैच जीता। वहीं, रिनी हॉस्पिटल व चंबल स्पाइसी के बीच खेल मैच में रिनी हॉस्पिटल ने 3-0 से विजय प्राप्त की। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में नुमान का चयन हुआ।

इससे पहले आयोजित समारोह को आरएसी की छठीं बटालियन कमांडेंट विजयशंकर शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल जरूरी है। उन्होंने जीवन में खेलों को भी जरुरी बताया। जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष डॉ.राधेश्याम गर्ग ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य छोटे खिलाडिय़ों को अभी से ही तैयार करना है, जिससे भविष्य में जिले से फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहरा सके। जिला फुटबॉल संघ के सचिव गुरमीत मान व डॉ.निखिल अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर डॉ.रामकेश सिंह परमार, प्रिंस जैन, संदीप राना, असलम खान, रामप्रकाश, रजनी, मनीष शर्मा, राकेश यादव, परमजीत वैंस, राकेश परमार, राजेंद्र सिंह राणा, सुभाष पाराशर, नीरज बघेल, हरि मोहन, अजय बघेल, भूपेंद्र परमार, नरेंद्र शर्मा, विजय दिवाकर, मोहम्मद जाकिर हुसैन आदि मौजूद थे। संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरि बाबू शर्मा व रंजीत ने किया।