20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गब्बर सिंह ये हाथ नहीं, कानून का फंदा है…

राजस्थान पुलिस मैदान के साथ सोशल मीडिया पर भी अपराधियों के खिलाफ अभियान को धार देने में लगी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों राजस्थान पुलिस की टीम सक्रिय है। यहां प्रतिदिन बॉलीवुड की फिल्मों के डायलॉग, पोस्टर एवं रोचक संदेशों के साथ पोस्ट किए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
गब्बर सिंह ये हाथ नहीं, कानून का फंदा है...

गब्बर सिंह ये हाथ नहीं, कानून का फंदा है...

धौलपुर. राजस्थान पुलिस मैदान के साथ सोशल मीडिया पर भी अपराधियों के खिलाफ अभियान को धार देने में लगी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों राजस्थान पुलिस की टीम सक्रिय है। यहां प्रतिदिन बॉलीवुड की फिल्मों के डायलॉग, पोस्टर एवं रोचक संदेशों के साथ पोस्ट किए जा रहे हैं। फिल्मी डायलॉगों को संदेश का रूप देकर पुलिस की सोशल मीडिया टीम आम लोगों को जागरुक कर रही है। इनमें प्रदेश से अपराध का खात्मा और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों का प्रमुखता से जिक्र कर गलत कार्य करने वालों के नतीजे बताए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस के सोशल मीडिया एकाउंटों पर नजर रखने से पिछले दिनों गैंगस्टर्सों को फॉलो करने वालों में कमी आई है।

आईपीएस अधिकारी भी कर रहे ट्वीट

बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई और वज्र प्रहार व ऑपरेशन सुदर्शन अभियान में हुई़ कार्रवाईयों को लेकर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी सोशल मीडिया सक्रिय बने हुए हैं। आईपीएस अधिकारी एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन प्रदेश के बड़े अभियान और बदमाशों के खिलाफ की कार्रवाईयों को लेकर ट्वीट करते हैं। इसी तरह डीआइजी राहुल प्रकाश भी बदमाशों के खिलाफ पुलिस का एक्शन हो या पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य उन्हें ट्वीट कर राजस्थान पुलिस की कार्रवाईयों को आमजन को बता रहे हैं।

जिला स्तर पर भी संभाल रखा है मोर्चा

राजस्थान पुलिस की सोशल मीडिया टीम प्रोफेशनल की तरफ कार्य कर रही है। पुलिस की बड़ी कार्रवाईयों को लेकर तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रोचक संदेशों के साथ वायरल किया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर भी भी एक से दो ट्रेंड पुलिसकर्मी सोशल मीडिया कार्य संभाल रहे हैं। ये स्थानीय कार्रवाईयों को प्रतिदिन ट्विटर व इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट करते हैं। इसमें मीडिया की खबरों को प्रमुखता से पोस्ट किया जा रहा है।

तीज-त्योहार पर भी रोचक संदेश खींच रहे ध्यान

राजस्थान पुलिस केवल कार्रवाईयों को लेकर ही पोस्ट व संदेश नहीं भेज रही बल्कि सोशल मीडिया टीम तीज-त्योहारों पर पर भी लगातार पोस्ट करती है। इसमें होली, दिवाली, न्यू ईयर, फ्रेंडशिप डे, गणगौर, ईद इत्यादि त्योहार शामिल हैं। राजस्थान की सोशल मीडिया पर चलाई जा रही मुहिम में संदेश आमजन का खासा ध्यान खींच रहे हैं। इसमें पंच लाइन, शायरी, डायलॉग, फिल्मी गीतों के माध्यम से अपनी बात रख रहे हैं। ट्विटर पर शोले फिल्म का फेमस डायलॉग ‘गब्बर सिंह ये हाथ नहीं, कानून का फंदा है’। इसी तरह एक अन्य पोस्ट में बॉलीवुड की रईस फिल्म के किरदार को बताते हुए ‘अपराधियों का जेल ही है अंजाम’ पंचलाइन लिखी है।

गैंगस्टरों को फॉलो करने वालों पर की कार्रवाई

उधर, राजस्थान पुलिस ने पिछले दिनों गैंगस्टरों के सोशल मीडिया एकाउंट को फॉलो करने वाले युवाओं को पहले समझाइश की और कई पर कार्रवाई की। वहीं, जिन लोगों ने अवैध हथियार और धमकी भरे डायलॉग के पास प्रोफाइल बना रखी थी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस के गैंगस्टर्स के एकाउंट पर नजर रखने से अब इनके फॉलोवर्स में कमी आई है।