17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव कार्य में लापरवाही पर गिरदावर को थमाया 17 सीसीए नोटिस, बूथों की नहीं बता पाए संख्या और लोकेशन

धौलपुर. आगामी विधानसभा चुनाव भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Girdawar served 17 CCA notices for negligence in election work, could not tell the number and location of booths

चुनाव कार्य में लापरवाही पर गिरदावर को थमाया 17 सीसीए नोटिस, बूथों की नहीं बता पाए संख्या और लोकेशन

धौलपुर. आगामी विधानसभा चुनाव भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बसई नवाब कस्बे के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने भू-अभिलेख निरीक्षक राकेश कुमार से बसई नवाब कस्बे में मतदान बूथों की कुल संख्या के बारे में जानकारी चाही गई।

जिस पर भू-अभिलेख निरीक्षक ने स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। पुन: पूछने पर अनुमान के आधार पर 5 या 6 बूथ बताए जबकि बसई नवाब में बूथों की संख्या 5 थी। भूअभिलेख निरीक्षक के मतदान बूथों की लोकेशन पर अनभिज्ञता जाहिर की गई। इससे यह प्रतीत होता है कि भूअभिलेख निरीक्षक अपने कार्य के प्रति संवेदनशील नहीं है तथा चुनाव कार्य में भी रूचि नहीं ली जा रही है। भूअभिलेख निरीक्षक के निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता बरती है। जिसके पर जिला निर्वाचन अधिकारी को भूअभिलेख निरीक्षक राकेश कुमार के विरुद्ध 17 सीसीए नोटिस जारी किया गया।